सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने शुक्रवार को झारखंड के मुख्य न्यायाधीश अनिरुद्ध बोस और गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एएस बोपन्ना को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाने की अनुशंसा की है। दो नए जज की नियुक्ती के बाद सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 27 से 29 हो जाएगी। सुप्रीम कोर्ट में अभी 31 जजों के स्वीकृत पद हैं।

……………………………..

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि मोदी जी पांच साल में आपने भारत के रुपये को आईसीयू से श्मशान पर पहुंचा दिया।

………………………………

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट-फेसबुक पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। मोदी के पर्सनल पेज पर 4.37 करोड़ लाइक्स हैं जबकि उनके आधिकारिक पेज पर 1.37 करोड़ लाइक्स हैं।

…………………………….

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यदि महागठबंधन की केंद्र में सरकार बनी तो समाजवादी पेंशन योजना की तरह विधवा और विकलांग पेंशन तीन हजार रुपये से ज्यादा कर दी जाएगी। यह भी कहा कि गरीबों के लिए तीन लाख से ज्यादा कीमत के आवास देंगे जिनमें सोलर सिस्टम से बिजली मुफ्त उपलब्ध होगी।

……………………………

संकट से जूझ रही जेट एयरवेज कंपनी ने शुक्रवार को अगले सोमवार तक के लिए अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया। संकटग्रस्त जेट एयवेज ने नकदी की कमी के चलते अपने अंतरराष्ट्रीय उड़ान परिचालन को सोमवार तक के लिए निलंबित किया है।

……………………..

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रूस ने सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टले सम्मान के लिए नामित किया गया है। पीएम मोदी को यह अवॉर्ड भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को प्रोत्साहित करने में उत्कृष्ठ योगदान के लिये मोदी को इस सम्मान के लिये चुना गया।

…………………………

प्रसिद्ध हास्य कवि प्रदीप चौबे का ग्वालियर में हृदयाघात से निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे। उनके करीबियों से मिली जानकारी के अनुसार, चौबे पिछले कुछ अरसे से कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था।

…………………

तमिलनाडु के कृष्णगिरि की चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कहा कि पिछले पांच वर्ष में सिर्फ 15 लोगों के लिए सरकार चलाई है और आप सभी उनके नाम जानते हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के अहमदनगर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पहली की सरकार पाकिस्तान के सामने कमजोर थी, सैनिक बदला लेने की मांग करते थे, लेकिन तब की सरकार को सांप सूंघ जाता था।

…………………………..

सूडान में चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शन के बीच राष्ट्रपति उमर अल-बशीर को सेना ने पद से हटा दिया और उन्हें हिरासत में ले लिया। रक्षा मंत्री अवद इब्ने औफ ने सरकारी टीवी पर यह जानकारी दी। इब्ने औफ ने देश को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं रक्षा मंत्री के तौर पर सरकार के गिरने का ऐलान करता हूं। सरकार के प्रमुख को एक सुरक्षित स्थान में हिरासत में रखा गया है।’

………………………….

पूर्वी इंडोनेशिया में शुक्रवार को शक्तिशाली भूकंप आने के बाद सुनामी की चेतावनी दी गई है। अमेरिका के भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, यह भूकंप रिक्टर पैमाने पर 6.8 तीव्रता का था। भूकंप के झटकों से घबराकर लोग अपने घरों से बाहर निकल गए।