तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने शुक्रवार को कहा कि तमिलनाडु में अगले विधानसभा चुनावों के साथ ही उनकी राजनीतिक पारी की शुरुआत होगी। उनकी यह टिप्पणी पूर्व में की गई उनकी घोषणा को दोहराती है कि वह तमिलनाडु में अगले विधानसभा चुनाव तक वह एक पार्टी का गठन करेंगे और सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। राज्य में अगले विधानसभा चुनाव 2021 में होंगे।

……………………………………

अंतरिक्ष की दुनिया में नेपाल ने अपना पहला उपग्रह नेपालीसेट-1 सफलतापूर्वक लांच कर दिया है। इसे अमेरिका के वर्जीनिया से अंतरिक्ष में छोड़ा गया। इसका वजन सिर्फ 1.3 किलोग्राम है और लागत दो करोड़ रुपये है। इससे नेपाल के बारे में विस्तृत भौगोलिक जानकारी एकत्र की जाएगी।

……………………………………………….

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय कारोबारी महासम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यापारियों से रूबरू हुए। व्यापारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र की राजग सरकार ने पिछले पांच साल के दौरान व्यापारियों की जिंदगी और कारोबार को सरल बनाने के लिए काफी काम किया। पुराने पड़ चुके 1,500 कानून को समाप्त किया गया, प्रक्रियाओं को सुगम बनाया गया तथा आसान कर्ज उपलब्ध कराया गया।

……………………………………….

भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी के खिलाफ मालेगांव बम धमाके के पीड़ित के पिता निसार सईद ने शिकायत दर्ज कराकर उनकी उम्मीदवारी को चुनौती दी है। पीड़ित के पिता ने प्रज्ञा के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि साध्वी की उम्मीदवारी रद्द की जाए।

……………………………..

देश भर के 20 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश अब तक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर ‘112’ से जुड़ गए हैं । इस नंबर पर संकट की घड़ी में कोई भी तत्काल सहायता मांग सकता है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ‘112’ हेल्पलाइन पुलिस (100), दमकल (101) और महिला हेल्पलाइन(1090) नंबरों का समांतर नंबर है और यह योजना केन्द्र सरकार के ‘निर्भया फंड’ के तहत लागू की जा रही है।

………………………………..

उद्योगपति और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत से नागपुर के संघ मुख्यालय में मुलाकात की। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रतन टाटा और भागवत के बीच लगभग दो घंटे तक बातचीत हुई। ये दूसरी बार है जब रतन टाटा भागवत से मिले।

………………………….

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान के दौरान नादिया जिला के नोडल मतदान पदाधिकारी लापता बताए जा रहे थे। लापता अधिकारी का नाम अर्णब राय बताया जा रहा है। गुरुवार को बिप्रदास चौधरी पॉलिटेक्निक कॉलेज में उनकी पोलिंग ड्यूटी लगाई गई थी।

………………………………

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है, पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक का मकसद जैश-ए-मोहम्मद को निशाना बनाना था। इस जवाबी हमले में कोई भी पाक सैनिक या नागरिक नहीं मरा। भाजपा महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्वराज ने कहा भारतीय एयर स्ट्राइक के बारे में हमने विश्व समुदाय को बताया कि यह सिर्फ आत्मरक्षा में उठाया गया कदम था।

…………………………….

मेघालय में पिछले तीन दिनों में चक्रवाती तूफान से राज्य के 700 गांवों के 10,500 परिवार प्रभावित हुए हैं। इनमें से कई परिवार बेघर हो चुके हैं। पश्चिमी गारो पहाड़ी जिला में बुधवार को तूफान से तीन लोगों के घायल होने की खबर है। राज्य में करीब 100 स्कूल इमारतें और सामुदायिक भवनों को क्षति पहुंची है।

………………………………

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे की संदिग्ध मौत के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि शेखर तिवारी की मौत अप्राकृतिक थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है। जिसने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है।