• सऊदी अरब के प्रिंस पहुंचे भारत 

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भारत पहुंच चुके हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। उनकी इस यात्रा में आतंकवाद का विरोध और ऊर्जा सुरक्षा चर्चा के शीर्ष पर रहने की संभावना है।

……………………

  • केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ा

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। कैबिनेट ने कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई। यहां सरकारी कर्मचारियों को 1 जनवरी 2019 से महंगाई भत्ता तीन फीसद बढ़ाने को भी कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी।

……………………..

  • फ्रांस लाएगा यूएन में मसूद अजहर के खिलाफ प्रस्ताव

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सुरक्षा बल पर हुए आतंकी हमले के जिम्मेदार जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के लिए फ्रांस आगे आया है। फ्रांस ने निर्णय लिया है कि जल्द ही वह मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव भेजेगा।

…………………

  • क्रिकेट विश्वकप में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच में कोई बदलाव नहीं होगा

पुलवामा आतंकवादी हमले के मद्देनजर विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर लग रही अटकलों के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार को कहा कि उन्हें नहीं लगता कि 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के कार्यक्रम में बदलाव होगा।

…………………………

  • सोनिया गांधी ही होंगी रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवार

कांग्रेस पार्टी की महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगी। पार्टी नेताओं ने संभावना जताई है कि यहां से मौजूदा सांसद और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ही चुनाव मैदान में उतरेंगी।

………………………

  • कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान को लगा झटका

कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) ने पाकिस्तान को तगड़ा झटका देते हुए सुनवाई स्थगित करने की उसकी मांग को सिरे से खारिज कर दिया। पाकिस्तान ने मंगलवार को अपना पक्ष रखते हुए उसके तदर्थ जज तस्सदुक हुसैन जिलानी की गैर मौजूदगी में सुनवाई स्थगित करने की मांग की थी। हुसैन को सोमवार को दिल का दौरा पड़ा था।

………………….

  • पीएम के भाई पहुंचे अयोध्या, कहा मेरी भी इच्छा कि राम मंदिर बने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद दामोदर दास मोदी माघ पूर्णिमा पर मंगलवार को अयोध्या पहुंचे और हनुमंतलला के दरबार में हाजिरी लगाई। यहां पहुंचने पर हनुमानगढ़ी के पुजारी पार्षद रमेश दास ने प्रहलाद दामोदर दास का स्वागत किया। विहिप के प्रांतीय प्रवक्ता शरद शर्मा ने भी उनसे मुलाकात की। दर्शन-पूजन के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रहलाद मोदी ने कहा कि रामनगरी में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हो, यह करोड़ों हिंदुओं की आस्था का विषय है। उनकी इच्छा भी है।

…………………………

  • दो विमान टकराए, पायलट बचाए गए

बंगलूरू के येलहंका एयरबेस में एयर शो से पहले एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां रिहर्सल के दौरान आसमान में दो विमान आपस में टकराकर क्रैश हो गए हैं। यह दोनों विमान सूर्य किरण एयरोबैटिक्स टीम के थे। सौभाग्य की बात यह रही कि पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल गए। कल से यहां एयर शो शुरू होना है जो 24 फरवरी तक जारी रहेगा।

……………………..

  • पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगला और कर्मचारी नहीं मिलेगा, हाईकोर्ट ने दिया आदेश

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी आजीवन सरकारी बंगला, गाड़ी और कर्मचारी की सुविधा नहीं मिलेगी। मंगलवार को पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार के उस एक्ट को गैर संवैधानिक और सरकारी पैसे का दुरुपयोग बताया है जिसके तहत राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों को आजीवन सरकारी बंगला, गाड़ी और कई अन्य सुविधाए उपलब्ध कराई जाती थी।

………………………..

  • पीएफ की ब्याज दरों में सरकार नहीं करेगी कोई बदलाव

लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार 6 करोड़ लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। सरकार पीएफ खाताधारकों को बड़ी राहत दे सकती है। माना जा रहा है कि ब्याज दरों में कमी के बावजूद सरकार पीएफ के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं कर सकती है और ये दरें 8.55% पर बनी रह सकती है।