नई दिल्ली। इजराइल और फलीस्तीन में चल रही जंग में रॉकेट हमले में जान गंवाने वाली केरल की नर्स सौम्या संतोष का पार्थिव शरीर शनिवार की सुबह विमान के जरिए इजराइल से नई दिल्ली लाया गया. केरल स्थित गृह ग्राम में अंतिम संस्कार से पहले नई दिल्ली में विदेश मामलों के राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और इजराइल के उप राजदूत ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

गाजा पट्टी से लगे इजराइली शहर अक्सेलन में बुजुग महिलाओं की सेवा करने वाली 30 वर्षीय सौम्या संतोष गाजा से हुए रॉकेट हमले में मारी गई थी. सौम्या बीते सात सालों से इजराइल में रह रही थी, वहीं उनके पति और सात वर्षीय बेटा केरल में रह रहे हैं.

केंद्रीय राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने शुक्रवार को ट्वीट कर रॉकेट हमले में मारी गई सौम्या संतोष के पार्थिव शरीर को इजराइल से दिल्ली के रास्ते केरल ले जाने की जानकारी दी थी. उन्होंने मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए दिल्ली में पार्थिव शरीर के आने पर श्रद्धांजलि देने की बात कही थी. इजराइल के उप राजपूद रॉनी येदिदिया ने भी सौम्या संतोष की मौत पर शोक जताते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की थी. इजराइल में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार रात को पार्थिव शरीर के साथ विमान के दिल्ली रवाना होने की जानकारी दी थी.

इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : लॉकडाउन के इस नियम से व्यापारी नाराज, कहा- आम जनता को होगी परेशानी, आपस में बढ़ेगी वैमनस्यता

सौम्या की मौत पर केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने भी उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि हम इजराइल में भारतीय दूतावास के संपर्क में है, जिससे जल्द से जल्द सौम्या के पार्थिव शरीर को केरल वापस लाकर उनके परिजनों को सौंपा जा सके.

Read more : Corona Vaccine: Imported dose of Sputnik V vaccine to roll out in India at a cost of ₹ 995.40 per dose