लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर की अजान को लेकर की गई आपत्ति पर मस्जिद प्रशासन ने जरूरी कदम उठा लिए हैं।
दरअसल, प्रयागराज के सिविल लाइंस में स्थित मस्जिद से होने वाली अजान की आवाज तेज होने को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने आपत्ति जताई थी। इसको लेकर उन्होंने जिला प्रशासन को चिट्ठी लिखी थी। इसके बाद पुलिस ने मस्जिद पहुंचकर लाउडस्पीकर की आवाज को कम करा दिया है। मस्जिद के व्यवस्थापक ने बताया कि अजान के दौरान लाउडस्पीकर की आवाज तेज होने के चलते आसपास के लोगों को परेशानी होती है। जिस पर आवाज धीमी कर दी गई है।
इस मामले में जिला प्रशासन का कहना है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि रात दस बजे से सुबह छह बजे तक किसी भी तरह का ध्वनि प्रदूषण ना हो। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति की तरफ से इस बारे में आपत्ति जताए जाने पर यथोचित कार्रवाई की जा रही है। आगे इस संबंध में जो भी जरूरी कदम होंगे उठाए जाएंगे और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।