Most Centuries in Single Vijay Hazare Trophy Edition: क्रिकेट की दुनिया में भारतीय टीम की तूती बोलती है. मौजूदा दौर में टीम इंडिया सबसे मजबूत टीमों में शुमार है. वनडे और टी20 में तो उसका कोई तोड़ नहीं है. इसमें घरेलू क्रिकेट का बड़ा योगदान है. भारत में कई घरेलू टूर्नामेंट होते हैं, जहां लगातार बढ़िया प्रदर्शन करके खिलाड़ियों को नेशनल टीम में जगह मिलती है. इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 खेली जा रही है, जिसका आज खिताबी मुकाबला विदर्भ और सौराष्ट्र के बीच चल रहा है. 50 ओवर के फॉर्मेट वाले इस टूर्नामेंट में इस बार बल्लेबाजों ने रनों की बारिश की है. हर सीजन कोई न कोई ऐसा बैटर निकलता है, जो शतकों का अंबार लगा देता है.

इस बार ये कमाल विदर्भ टीम के ओपनर अमन मोखाड़े ने किया है, जिन्होंने 5 शतक लगाए हैं. इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने उस खास लिस्ट में जगह बना ली है, जिसमें विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले स्टार खिलाड़ी शामिल हैं. इस टूर्नामेंट के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने की लिस्ट में फिलहाल सबसे ऊपर नारायण जगदीशन का नाम है, जिन्होंने 2022-23 सीजन में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक लगाए थे.

नारायण जगदीशन ने 2022-23 में बनाए थे 830 रन

नारायण जगदीशन घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलते हैं. वो एक ओपनर हैं, जो विकेटकीपर की भूमिका भी निभाते हैं. इस खिलाड़ी ने 2022-23 के सीजन में कमाल की बैटिंग की थी. उन्होंने 8 मैचों में 5 शतक के दम पर कुल 830 रन बनाए थे. फिर 2024-25 के सीजन में करुण नायर ने कमाल किया था. उन्होंने 9 मैचों में 5 शतक के दम पर 779 रन किए थे. अब तीसरे नंबर पर अमन मोखाड़े का नाम आ गया है, जिन्होंने इस सीजन 9 मैचों में 5 शतक के दम पर 781 रन बनाए हैं.

Vijay Hazare Trophy के एक सीजन में सबसे ज्यादा सेंचुरी

नारायण जगदीशन (2022-23)- 8 पारियों में 5 शतक

करुण नायर (2024-25)- 8 पारियों में 5 शतक

अमन मोखाड़े (2025-26)- 9 पारियों में 5 शतक

विराट कोहली (2008-09)– 7 पारियों में 4 शतक

पृथ्वी शॉ (2020-21)- 8 पारियों में 4 शतक

देवदत्त पडिक्कल (2020-21)- 7 पारियों में 4 शतक

ऋतुराज गायकवाड़ (2021-22)- 5 पारियों में 4 शतक

ऋतुराज गायकवाड़ (2022-23)- 5 पारियों में 4 शतक

मयंक अग्रवाल (2024-25)- 10 पारियों में 4 शतक

देवदत्त पडिक्कल (2025-26)- 9 पारियों में 4 शतक

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H