Most Centuries In Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक किन खिलाड़ियों ने लगाए हैं? अगर आप भी इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं तो हम आपके लिए टॉप 12 खिलाड़ियों की अपडेटेड लिस्ट लेकर आए हैं. नीचे देखिए…
Most Centuries In Test: इन दिनों सभी बड़ी टीमें टेस्ट क्रिकेट खेल रहीं है. भारत जहां ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. वहीं इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. हाल में श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज हुई. इस दौरान कई स्टार खिलाड़ी शतक बनाकर चर्चा में हैं. जो रूट, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ ने हाल में शतक जमाए हैं. ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में टॉप 12 शतकवीरों की लिस्ट बदल गई है. आपको ये जान लेना चाहिए कि जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन अब किस नंबर पर काबिज हो गए हैं.
दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में शतक पूरा करना हर किसी के लिए खास है. इतिहास के पन्ने पलटने पर पता चलता है कि सचिन तेंदुलकर इस फॉर्मेट के रियल किंग हैं. उनके नाम सबसे ज्यादा शतक हैं. उनके अलावा रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस जैसे स्टार भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. अब इसमें जो रूट, केन विलियमसन और स्मिथ भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक किसके नाम?
टेस्ट क्रिकेट में शतकों के किंग सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा 51 शतक जमाए हैं. उन्होंने 200 टेस्ट खेले. वो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच और सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जिसे तोड़ना लगभग असंभव सा लगता है.
किस नंबर पर हैं स्मिथ, विलियमसन और जो रूट?
जो रूट- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में जो रूट छठवें नंबर पर हैं. उनके नाम 35 शतक हैं. अभी रूट इस लिस्ट में और ऊपर बढ़ सकते हैं.
स्टीव स्मिथ- स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ करियर का 33वां शतक लगाया. वो अब सबसे ज्यादा शतक वाले बैटर्स की लिस्ट में 12वें नंबर पर आ गए हैं.
केन विलियमसन- कीवी टीम के इस दिग्गज ने इंग्लैंड के खिलाफ करियर का 33वां शतक जमाया और सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के मामले में 11 वें नंबर पर आ गए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक, टॉप 12 बल्लेबाजों की लिस्ट
- सचिन तेंदुलकर (भारत)-51
- जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)- 45
- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 41
- कुमार संगकारा (श्रीलंका)-38
- राहुल द्रविड़ (भारत)-36
- जो रूट (इंग्लैंड)- 35
- यूनुस खान (पाकिस्तान)- 34
- सुनील गावस्कर (भारत)- 34
- ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)- 34
- महेला जयवर्धने (श्रीलंका)34
- केन विलियमसन- 33
- स्टीव स्मिथ- 33
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें