Most Double centuries in Test: टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक किसने लगाए हैं? अगर आप भी इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है.

Most Double centuries in Test: टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाना हर किसी बल्लेबाज का सपना होता. यह फॉर्मेट टी20 और वनडे के मुकाबले ज्यादा मुश्किल माना जाता है, क्योंकि बल्लेबाज को अपना विकेट बचाकर रन बनाने पड़ते हैं. इस फॉर्मेट में बल्लेबाज तकनीक और मानसिक दोनों की परीक्षा भी होती है. दुनिया भर में 5 ऐसे दिग्गज हुए हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में रनों की बारिश की. ये वो लीजेंड हैं, जिन्होंने डबल सेंचुरी की बारिश की.

हम आपके लिए उन 5 दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक ठोके हैं.

  1. सर डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के लीजें बल्लेबाज ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट खेले. जिसमें उन्होंने 12 डबल सेंचुरी मारीं. उनके बल्ले से 80 टेस्ट मैचों में 6996 रन निकले हैं. इस दिग्गज का बैटिंग औसत 99.99 का है.

  1. कुमार संगकारा (श्रीलंका)

श्रीलंका टीम के स्टार विकेटकीपर बैटर रहे हैं. बाएं हाथ के इस दिग्गज  ने टेस्ट करियर में 11 डबल सेंचुरी ठोकी थीं. अपने करियर के134 टेस्ट की 233 पारियों में उन्होंने 12400 रन बनाए हैं.

  1. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)

बाएं हाथ के इस दिग्गज बैटर को आउट करने में गेंदबाजों के पसीने छूट जाते थे. 100 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले इस बल्लेबाज ने 9 डबल सेंचुरी बनाई हैं. 131 टेस्ट की 232 पारियों में उन्होंने कुल 11953 रन बनाए हैं.

  1. वैली हैमंड (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के इस लीजेंड बल्लेबाज ने 85 टेस्ट की 140 पारियों में 7 दोहरे शतक जमाए थे, पूरे करियर में उन्होंने 7249 रन किए हैं. कहा जाता है कि हैमंड ने आते ही क्रिकेट जगत में अपनी बैटिंग से तबाही मचा दी थी.

  1. विराट कोहली (भारत)

टीम इंडिया की रन मशीन कहे जाने वाले विराट ने भी टेस्ट में कमाल किया हुआ है. इस लिस्ट में वो आखिरी नंबर पर  हैं. कोहली ने 113 टेस्ट की 191 पारियों में 7 दोहरे शतक जमाए हैं. उनके नाम 8848 रन भी दर्ज हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H