Most Run in Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 में भले ही टीम इंडिया अपने दो मैच जीतकर सुपर 4 में एंट्री कर चुकी है, लेकिन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में उसका एक भी बल्लेबाज शामिल नहीं है. जिन 5 खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, उनमें पाकिस्तान से कोई नाम नहीं है.

Most Run in Asia Cup 2025: इन दिनों यूएई में एशिया कप 2025 की धूम है. ग्रुप स्टेज के मैच चल रहे हैं और सुपर 4 की जंग रोमांचक हो गई है. अब तक खेले गए 9 मैचों में 5 ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने यूएई की कठिन पिचों पर बल्ले से कमाल किया है. जहां गेंदबाजों की तूती बोल रही है वहां रन बनाना आसान नहीं है, इसलिए इन बल्लेबाजों की चर्चा होना जरूरी है. टॉप-5 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में अभी तक भारत का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है. यह भारतीय फैंस के लिए थोड़ी निराशा की बात है, क्योंकि भारत हमेशा से इस टूर्नामेंट में मजबूत दावेदार माना जाता रहा है.
एशिया कप 2025 में अब तक जिन 5 बैटसमैन ने सबसे ज्यादा रन किए हैं, उनमें श्रीलंका, बांग्लादेश, हांगकांग, यूएई और अफगानिस्तान के खिलाड़ी शामिल हैं. भारत-पाकिस्तान टीम का एक भी बल्लेबाज इस लिस्ट का हिस्सा नहीं है.
टॉप-5 रन स्कोरर (Asia Cup 2025)
- पथुम निसांका (श्रीलंका)
श्रीलंका के इस स्टार ओपनर ने कमाल का प्रदर्शन किया है. निसांका ने अब तक 2 मैचों में 118 रन बनाए हैं. उनका औसत 59.00 और स्ट्राइक रेट 151.28 रहा है. उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के जड़े हैं.
- लिटन दास (बांग्लादेश)
बांग्लादेश के कप्तान और तीसरे नंबर पर बैटिंग कर रहे इस खिलाड़ी ने 3 मैचों में 96 रन बनाए हैं. उनका औसत 32.00 और स्ट्राइक रेट 126.32 है. दास के बल्ले से 10 चौके और 1 छक्का निकला है. दास ने बांग्लादेश की पारी को स्थिरता देने में अहम भूमिका निभाई है.
- निजाकत खान (हांगकांग)
हांगकांग के कप्तान निजाकत खान इस टूर्नामेंट के सबसे बड़ी सरप्राइज पैकेज साबित हुए हैं. उन्होंने 3 मैचों में 94 रन बनाए हैं. उनका औसत 47.00 और स्ट्राइक रेट 120.51 है. 6 चौके और 3 छक्के उनकी पारी को और खास बनाते हैं. निजाकत भारतीय टीम के सभी बैटर्स से आगे हैं. यह बताता है कि वो हांगकांग के लिए इस सीजन सबसे सफल बैटर रहे हैं.
- मुहम्मद वसीम (यूएई)
यूएई के कप्तान वसीम अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पूरे दुनिया में मशहूर हैं. एशिया कप में भी उनका जलवा दिखा है. अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए मुहम्मद वसीम ने 2 मैचों में 88 रन बनाए हैं. उनका औसत 44.00 और स्ट्राइक रेट 115.79 है. 9 चौके और 3 छक्कों के साथ उन्होंने गेंदबाजों के होश उड़ाए हैं.
- अजमतुल्लाह उमरजई (अफगानिस्तान)
अफगानिस्तान के इस तूफानी ऑलराउंडर ने 2 मैचों में 83 रन बनाए हैं. उनका औसत 41.50 और स्ट्राइक रेट 224.32 बेहद शानदार है. उन्होंने 3 चौके और 8 छक्के लगाए हैं, जिससे साफ है कि वे बड़े हिट लगाने में माहिर हैं. अब अगले मैचों में टीम को उनसे उम्मीद होगी कि वो इसी तरह से निचले क्रम में आकर रन बनाते रहें.
भारतीय बल्लेबाज क्यों गायब है लिस्ट से?
एशिया कप 2025 में पहले 2 मैच जीत चुकी टीम इंडिया के बल्लेबाजों का नाम इस लिस्ट में न होना थोड़ा चौंकाने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि बल्लेबाज व्यक्तिगत रूप से बड़ी पारियां नहीं खेल पाए. इसलिए वो इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं. अगले मैचों में कोई एक खिलाड़ी बड़ी पारी खेलेगा तो वो सीधे नंबर 1 पर भी कब्जा कर सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक