Most Sixes in International Cricket : तीनों फॉर्मेट में अटैकिंग क्रिकेट खेलना आसान नहीं है. हालांकि 5 ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने हर फॉर्मेट में छक्कों की बारिश की है. जानिए उन 5 सूरमा बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जमाए हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के किसने लगाए? तीनों फॉर्मेट में छक्कों का रियल किंग कौन है? अगर आप भी इन सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. हम यहां टॉप 5 सिक्स हिटर की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने विश्व क्रिकेट में अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से तबाही मचाई और दिग्गज बने. सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में नंबर एक पर भारतीय बैटर का जलवा है, जबकि टॉप 5 में चार विदेशी दिग्गज हैं. 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के किसने लगाए

रोहित शर्मा (Most Sixes in International Cricket)

टीम इंडिया के कप्तान हैं. वो क्रिकेट के असली सिक्स किंग हैं. तीनों फॉर्मेट में इस दिग्गज ने 620 छक्के ठोके हैं. उनके आसपास भी कोई दूसरा बैटर नहीं हैं. रोहित ने 2007 में डेब्यू किया था, तब से लेकर अब तक उन्होंने 483 मैच खेले, जिनकी 509 पारियों में 19234 रन बनाए हैं. यह टेस्ट, वनडे और टी20 के कुल रन हैं, रोहित जब जब क्रीज पर आते हैं तब-तब वो छक्कों की बारिश करते हैं.

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज का यह तूफानी पूर्व ओपनर क्रिकेट जगत में यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर हैं. गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्कों से तबाही मचाई है. वो रोहित के बाद दूसरे सबसे ज्यादा सिक्स ठोकने वाले बैटर हैं. बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज ने विंडीज के लिए 1999 से 2021 तक कुल 483 मैच खेल थे, जिनकी 551 पारियों में कुल 19593 रन बनाए. इस दौरान उनके बैट से 553 छक्के निकले. रोहित शर्मा ने इस दिग्गज को पीछे छोड़कर नंबर एक का ताज हासिल किया था.

शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान का पूर्व कप्तान अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पहचाना जाता है. जब-जब अफरीदी क्रीज पर आते हैं तो वो गेंद को हवाई सैर कराते हैं. अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 1996 से 2018 के बीच 524 मैच खेले और 508 पारियों में कुल 11196 रन किए हैं. अफरीदी के नाम 476 छक्के हैं. अब यह दिग्गज संन्यास ले चुका है. 

ब्रेंडन मैकुलम

न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक ओपनर मैकुलम भी सिक्स हिटिंग मशीन कहलाते थे. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक पारियां खेलीं. फॉर्मेट कोई भी हो मैकुलम तूफानी अंदाज में बैटिंग करने के लिए पहचान रखते थे. उन्होंने कीवी टीम के लिए 2002 से 2016 के बीच 432 मैचों की 474 पारियों में 14676 रन जोड़े. इस दौरान 398 छक्के जड़े हैं. फिलहाल यह दिग्गज इंग्लैंड टीम को कोचिंग दे रहा है.

मार्टिन गप्टिल

यह बल्लेबाज न्यूजीलैंड का स्टार ओपनर रहा है. गप्टिल ने अपने करियर में कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं. उन्होंने अपने देश के लिए साल  2009 में डेब्यू किया था. डेब्यू के बाद से ही गप्टिल कीवी टीम का रेगुलर हिस्सा रहे. उन्होंने  2022 तक अपनी बैटिंग का जलवा दिखाया. 367 मैचों की 402 पारियों में उनके नाम 13463 रन बनाए हैं, जिसमें 383 छक्के भी शामिल हैं.

ये गणेश मूर्तियां मिट्टी से नहीं बल्कि बने है चॉकलेट, मोर पंख और धागे से ये है Chocolate के Top 5 Tasty और Fancy Dishes ये है Raipur के सबसे Unique गणपति बप्पा की मूर्तियां गणपती बप्पा के भोग के लिए बनाए ये 5 सबसे अनोखे मोदक… Apple Watch Series 10 का खास फीचर्स, सेंसर बताएंगा नींद से जुड़ी इस बीमारी के बारे में एंटीलिया में गणेश चतुर्थी की धूम, बॉलीवुड सितारों का लगा ताता शादी के दो महीने बाद प्रेग्नेंट हुई Radhika Merchant! साड़ी से पेट को किया कवर Shubman Gill किसे कर रहे हैं डेट? इन हसीनाओं संग उड़े प्यार के चर्चे दीपिका पादुकोण के घर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने नन्ही परी को दिया जन्म क्या सचमुच बियर पीने से कम हो जाता है हार्ट अटैक का खतरा?