Most sixes in T20I: टी20 को बल्लेबाजों का गेम कहा जाता है. हम आपके लिए उन 10 खिलाड़ियों की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने अपने करियर में बेखौफ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. जब-जब ये दिग्गज मैदान पर उतरे छक्कों की बारिश की. जब ये खिलाड़ी अपने रंग में होते हैं तो कुछ गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगड़ जाती है और वो उस मुकाबले में गेंदबाजी करना भूल जाते हैं.

Most sixes in T20I: टी20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का गेम कहा जाता है. 20 ओवरों वाले इस फॉर्मेट में गेंदबाजों की खूब पिटाई होती है. टीमें टी20 में 300 रनों का आंकड़ा तक पार कर चुकी हैं. इतने रन कभी-कभी वनडे में भी नहीं बनते. इस फॉर्मेट में जब कोई बल्लेबाज अपने रिदम में आता है, तो गेंदबाजों की लाइन और लेंथ दोनों गायब हो जाती हैं. कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से छक्कों की बरसात कर दी. उनके हर शॉट में ताकत, टाइमिंग और क्लास नजर आती है. आइए जानते हैं उन 10 धुरंधर बल्लेबाजों के बारे में, जिन्होंने अपने करियर में छक्कों की झड़ी लगाकर टी20 क्रिकेट को नई ऊंचाई दी
रोहित शर्मा के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशल में सबसे ज्यादा छक्के कूटने वाले दिग्गजों की लिस्ट में जो नाम सबसे ऊपर है वो रोहित शर्मा हैं, हिटमैन के नाम से मश्हूर ये दिग्गज एक साल पहले ही टी20 से संन्यास ले चुका है. रोहित पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल छक्के लगाने वाले क्रिकेटर हैं. उन्होंने करियर के 159 मैचों में 205 छक्के लगाए. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के कूटने वाले 10 बल्लेबाज
रोहित शर्मा (भारत) – 159 मैचों में 205 छक्के
मुहम्मद वसीम (यूएई) – 91 मैचों में 187 छक्के
मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) – 122 मैचों में 173 छक्के
जोस बटलर (इंग्लैंड) – 144 मैचों में 172 छक्के
निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज) – 106 मैचों में 149 छक्के
सूर्यकुमार यादव (भारत) – 90 मैचों में 148 छक्के
ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) – 124 मैचों में 148 छक्के
बाबर हयात (हांगकांग) – 98 मैचों में 140 छक्के
सैयद अजीज (मलेशिया) – 110 मैचों में 139 छक्के
करणबीर सिंह (ऑस्ट्रिया) – 41 मैचों में 136 छक्के
ये खिलाड़ी तोड़ सकता है रोहित का सबसे ज्यादा छक्कों वाला रिकॉर्ड
टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में रोहित टॉप पर हैं, लेकिन एक खिलाड़ी उनका ये रिकॉर्ड तोड़ सकता है. वो इसके करीब भी आ रहा है. यह कोई और नहीं बल्कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद यूएई टीम के कप्तान मुहम्मद वसीम हैं, जो अब तक 91 मैचों में 187 छक्के लगा चुके हैं. उनका करियर अभी लंबा चलेगा. 19 छक्के लगाते ही वो रोहित से आगे निकल जाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

