Ravichandran Ashwin: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने भारत के लिए 106 टेस्ट मैचों में 24.00 की औसत से 537 विकेट चटकाए हैं. वो इस लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं.

Ravichandran Ashwin: आर अश्विन अब इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर नहीं आएंगे. 18 दिसंबर 2024 को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. अश्व‍िन ने  गाबा टेस्ट ड्रा होने के बाद यह घोषणा की. वो इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे. अश्व‍िन टीम इंडिया के लीजेंड प्लेयर्स में शामिल हैं, जिन्होंने सालों तक लगातार बढ़िया प्रदर्शन किया. वो बढ़िया ऑलराउंडर रहे. खास बात ये है कि गेंद से कहर बरपाने वाले अश्विन के नाम 6 टेस्ट सेंचुरी थी. अब वो आईपीएल 2025 और घरेलू क्रिकेट में नजर आएंगे.

दाएं हाथ के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अपनी फिरकी के दम पर भारत को कई महत्वपूर्ण जीत दिलाई हैं.  उनके करियर की यादगार उपलब्धियां हैं. अश्विन पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले 8वें गेंदबाज हैं, जबकि भारत के लिए वो दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड श्रीलंकाई दिग्गज  मुथैया मुरलीधरन के नाम है, नीचे देखिए टॉप 8 गेंदबाजों की लिस्ट…

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 8 गेंदबाज

  1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका 1992-2010) कुल 133 टेस्ट मैच खेले और 800 विकेट लिए
  2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया 1992-2007) कुल 145 टेस्ट खेले और 708 विकेट विकेट निकाले.
  3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड 2003-2024) कुल 188 टेस्ट खेले और 704 विकेट चटकाए.
  4. अनिल कुंबले (भारत 1990-2008) कुल 132 टेस्ट खेले और 619 विकेट लिए.
  5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड 2007-2023) कुल 167 टेस्ट खेले और 604 विकेट निकाले.
  6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया 1993-2007) कुल 124 टेस्ट मैचों में 563 विकेट झटके.
  7. कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज 1984-2001) कुल 132 टेस्ट मैचों में 519 विकेट लिए.
  8. रविचंद्रन अश्विन (भारत 2011-2024) कुल 106 टेस्ट खेले और 537 विकेट लिए.

खास प्लेयर हैं आर अश्विन

अश्विन ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक बनाए, जो किसी गेंदबाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने 106 टेस्ट में 537 विकेट चटकाए और कई बार भारत को जीत दिलाई. वह आईसीसी रैंकिंग में कई बार नंबर 1 गेंदबाज और ऑलराउंडर भी रहे.
अश्विन का करियर हरफनमौला योगदान के लिए याद किया जाएगा, क्योंकि उन्होंने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया. नीचे जानिए उनके करियर के आंकड़े…

रविचंद्रन अश्विन के क्रिकेट करियर के आंकड़े

टेस्ट करियर- 2011-2024
मैच खेले- 106 टेस्ट
विकेट- 537 विकेट
गेंदबाजी औसत- 24.00
पारी में 5 विकेट हॉल- 37 बार
मैच में 10 विकेट हॉल- 8 बार
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (पारी में)- 7/59
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (मैच में)- 13/140
टेस्ट सेंचुरी- 6

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H