अंकुर तिवारी, झारखंड। नक्सल मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस के हाथ एक बड़ा और खूंखार नक्सली लगा है. झारखंड पुलिस ने 22 से भी ज्यादा नक्सली वारदातों में शामिल रहे प्रभाकर टुड्डु को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि प्रभाकर अपनी पत्नी का इलाज कराने धनबाद आया हुआ था. जहां धनबाद पुलिस ने प्रभाकर और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रभाकर और उसकी पत्नी की गिरप्तारी की पुष्टि एसएसपी मनोज चौथे ने की है. गिरफ्तारी के बाद नक्सली दंपत्ति को मीडिया के सामने भी लाया गया. प्रभाकर ने सारंडा के जंगलों में नक्सली गतिविधियों को शुरु किया था. प्रभाकर ने अपने कई नाम बदले हैं उसे टुड्डू राजेश टुड्डू उर्फ फूलचंद उर्फ संथाल और मुगली मुर्मू नामों से जाना जाता है. प्रभाकर की गिरफ्तारी झारखंड में सक्रिय नक्सलियों के लिए एक तगड़ा झटका माना जा रहा है.