स्पोर्ट्स डेस्क- भारत में क्रिकेट का कितना क्रेज है, ये बात किसी से छिपी नहीं है, जहां भी जाइए, जिस भी जगह जाइए, आपको एक से एक क्रिकेटर मिल जाएंगे, इसी का नतीजा है कि इन दिनों टीम इंडिया में भी जगह बनाने के लिए कड़ी स्पर्धा है, टीम में एक से एक बल्लेबाज हैं तो एक से एक गेंदबाज।

जब से देश में आईपीएल शुरू हुआ, देश के कोने-कोने से ऐसे क्रिकेटर निकल कर आ रहे हैं, जिनके बारे  में इससे पहले आपने न कभी सुना होगा, और न ही उनका खेल देखा होगा, लेकिन आईपीएल फ्रेंचाईजियों की नजर में ये खिलाड़ी पहले से ही रहते हैं, और इनके खेल को देखकर इन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए करोड़ो रुपए खर्च भी किए जाते हैं।

अभी हाल ही में आईपीएल के नए सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई, जिसमें कई दिग्गजों पर बड़े दांव खेले गए, तो कई युवा खिलाड़ियों ने भी बड़ी रकम हासिल किया।

कुछ ऐसा ही कमाल इस बार के ऑक्शन में किया है 16 साल के इस युवा खिलाड़ी ने, जिस पर फ्रेंचाईजियों ने जमकर पैसा तो लुटाया ही, साथ ही इस खिलाड़ी ने आईपीएल में शामिल होते ही नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

युवा खिलाड़ी का बड़ा धमाका

इस बार के आईपीएल ऑक्शन में युवा खिलाड़ी प्रयास रे बर्मन सुर्खियों में रहे, और इस युवा खिलाड़ी को रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम ने 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा है।  और अब साल 2019 के आईपीएल में इस खिलाड़ी पर सबकी पैनी नजर रहने वाली।युवा खिलाड़ी प्रयास रे बर्मन अभी महज 16 साल के ही हैं, और लेग स्पिनर हैं।प्रयास रे बर्मन आईपीएल में खरीदे जाने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर हैं, ये एक रिकॉर्ड है।

महज 16 साल के प्रयास रे बर्मन बंगाल की ओर से खेलते हैं, और अबतक लिस्ट ए के 9 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 11 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं।

इससे पहले इनके नाम था रिकॉर्ड

सबसे कम उम्र में आईपीएल खेलने के रिकॉर्ड की बात करें तो अफगानिस्तान के क्रिकेटर मुजीब उर रहमान जिन्हें पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया था, उन्होंने 17 साल 11 दिन की उम्र में पहली बार आईपीएल खेला था।