वाराणसी के गंजारी गांव में क्रिकेट स्टेडियम के लिए जिला प्रशासन ने 121 करोड़ रुपये का मुआवजा देकर 32 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया है। इस पर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार स्टेडियम की विस्तृत कार्ययोजना और डिजाइन तैयार की गई है। स्टेडियम में तीस हजार ज्यादा दर्शकों के बैठने की सुविधा रहेगी।

वाराणसी के गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम गुजरात के अहमदाबाद स्थित मोटेरा जैसा बनाया जाएगा। इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह ने मंगलवार को मुहर लगा दी है। पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 मार्च को वाराणसी दाैरे पर रख सकते हैं। इसका खाका तैयार किया जा चुका है।

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष व सचिव के साथ ही तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने राजातालब स्थित गंजारी में स्टेडियम के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया, फिर मैराथन बैठक करके स्टेडियम की डिजाइन और सुविधाओं को अंतिम रूप दिया। स्टेडियम के निर्माण पर 400 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

30 हजार से ज्यादा होगी दर्शक क्षमता
गंजारी गांव में क्रिकेट स्टेडियम के लिए जिला प्रशासन ने 121 करोड़ रुपये का मुआवजा देकर 32 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया है। इस पर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार स्टेडियम की विस्तृत कार्ययोजना और डिजाइन तैयार की गई है। स्टेडियम में तीस हजार ज्यादा दर्शकों के बैठने की सुविधा रहेगी। खिलाड़ियों के अभ्यास करने, रहने के लिए हॉस्टल सहित कई अन्य सुविधाएं होंगी.

इसे भी पढ़ें: बिना टिकट के ट्रेन में यात्रा कर रहे पुलिसकर्मी से नोकझोंक, टीटीई ने कहा- तुम्हारे बाप की है ट्रेन

गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए प्रदेश सरकार ने 95 करोड़ रुपये आंवटित किया था। इसके बाद जमीन अधिग्रहण के दौरान प्रशासन ने 120 करोड़ रुपये की मांग शासन से की। वहां से बजट जारी होने के बाद अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अपनी टीम के साथ प्रस्तावित निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी राजातालाब गिरीश द्विवेदी ने बताया कि डीह गंजरी गांव में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए करीब 32 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है।