हरदोई. शाहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक गंभीर मामला सामने आया है. जहां प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है. जिससे दोनों की जान चली गई.

परिजनों का आरोप है कि महिला को ऑक्सीजन और ड्रिप चढ़ाई गई थी, लेकिन समय पर सही इलाज न मिलने के कारण उसकी स्थिति बिगड़ती गई. साथ ही, भर्ती के समय अस्पताल कर्मियों ने रुपये मांगे गए थे. महिला की मौत के बाद स्टाफ नर्स मौके से फरार हो गई. जिससे परिजनों का गुस्सा और बढ़ गया.

इसे भी पढ़ें : बाप बना बच्ची का काल! 8 महीने की मासूम की संदिग्ध मौत, महिला ने पति पर लगाए ये गंभीर आरोप…

इस मामले पर डॉक्टर का कहना है कि महिला की हालत गंभीर थी, इसलिए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था. हालांकि, परिजनों का आरोप है कि एंबुलेंस देरी से पहुंची, जिसके कारण रास्ते में ही जच्चा-बच्चा की मौत हो गई.