संतोष गुप्ता, जशपुर. शहर में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 5 साल की मासूम की मौत हो गई, वहीं बच्ची की मां गंभीर रूप से घायल हो गई है. शहर के कर्बला रोड पर ये दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब चांदनी नाम की महिला अपनी बेटी आसफिया को स्कूटी पर सवार होकर स्कूल छोड़ने जा रही थी. तभी मां-बेटी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए. 5 साल की मासूम आसफिया ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं घायल महिला का इलाज चल रहा है. इस हादसे के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है.
लाडली को स्कूल छोड़ने जा रही थी मां
आसफिया का एडमिशन हाल ही में स्कूल में कराया गया था, आज उसे मां चांदनी सुबह बड़े लाड़ प्यार के साथ तैयार कर स्कूल छोड़ने जा रही थी, लेकिन बेकाबू ट्रक ने मासूम की जान ले ली. इस हादसे के बाद मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं हालात को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है.