Bihar Crime: बक्सर जिले के नया भोजपुर गांव में मंगलवार को हुई दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। मामूली पारिवारिक विवाद ने एक ही परिवार की चार जिंदगियां लील लीं। जानकारी के मुताबिक, गांव की रहने वाली सविता देवी (30) ने अपने तीन मासूम बच्चों ज्योति (5), आकाश (3) और विकास (1) के साथ कीटनाशक जहर खा लिया। अस्पताल ले जाने से पहले ही चारों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है, और हर आंख नम है।

ग्रामीणों के मुताबिक, सविता के पति सुनील कुमार राज मिस्त्री का काम करते हैं और यह उनकी तीसरी शादी थी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। मंगलवार को भी किसी मामूली बात पर दोनों के बीच बहस हुई। गुस्से में सुनील घर छोड़कर काम पर चले गए। जब वे शाम को लौटे तो देखा कि सविता और तीनों बच्चे बेहोश पड़े हैं। घबराकर उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया और सबको मिलकर तुरंत डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने सविता और दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया, जबकि सबसे छोटे बच्चे को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।

नया भोजपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला पारिवारिक कलह का लग रहा है। कुछ लोगों ने विवाद की वजह मोबाइल फोन को बताया है, जबकि कुछ अन्य ने घरेलू तनाव की बात कही है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिवार की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज किया जाएगा।

घटना की खबर फैलते ही पूरा गांव सविता के घर उमड़ पड़ा। मासूम बच्चों की लाशें देखकर महिलाएं फूट-फूटकर रोने लगीं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते किसी ने सविता को समझाने की कोशिश की होती, तो शायद यह हादसा टल सकता था। एक मां का यह कदम अब पूरे गांव को लंबे समय तक भीतर तक झकझोरता रहेगा। फिलहाल गांव में मातम और सन्नाटे का माहौल है।

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: बेटी को संभालने वाला नहीं था कोई, पिता ने शराब पीकर मारी गोली, फिर 3 बार की खुदकुशी की नाकाम कोशिश