अजयारविंद नामदेव, शहडोल। बच्चों को मोबाइल की लत इतनी लगती जा रही है कि वह कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला शहडोल जिले के ब्यौहारी में सामने आया है। जहां एक बच्ची ने रंगोली बनाने के लिए माँ से मोबाइल मांगा ,मोबाइल नही देने पर बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
ब्यौहारी पुलिस से मिली जनाकरी अनुसार शहडोल जिले के ब्यौहारी थानान्तर्ग वार्ड नं 15 की रहने वाली 13 वर्षीय नाबालिग ने रंगोली बनाने के लिए मां से मोबाइल मांगा। मां ने मोबाइल देने से मना कर दिया। यह बता बच्ची को इतनी नागवार गुजरी कि उसने गुस्से में घर के सोफा के कव्हर को फाड़कर फांसी का फन्दा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बच्ची की मौत से परिवार में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने कहना है कि प्राथमिक जांच से यह पता चला है कि बच्ची को मोबाइल नही दिया तो उसने यह कदम उठा लिया. फिलहाल मामले की गहराई से जांच की जा रही है।