चंद्रकांत/बक्सर: जिले के चौसा प्रखंड के डिहरी पंचायत स्थित खरगपुरा गांव एक हृदयविदारक दृश्य का गवाह बना, जब सऊदी अरब से बेटे का शव आया और उसे देखते ही मां ने तड़प कर दम तोड़ दिया. मां-बेटे की एक साथ हुई मौत ने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया. गांव में मातमी सन्नाटा छा गया और ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं.
इलाज के दौरान हुई मौत
दरअसल, राजपुर थाना क्षेत्र के खरगपुरा निवासी नूर हसन अंसारी के 2 जुड़वा बेटे इमामुल हसन और एजाजुल हसन 3 माह पहले रोजगार के लिए सऊदी अरब गए थे. वहां इमामुल एक निजी कंपनी में काम कर रहा था और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी निभा रहा था. 20 दिन पहले सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान इमामुल की मौत हो गई थी. शव को भारत लाने में समय लग गया और इस दौरान घरवालों की बेचैनी बढ़ती गई.
मां की भी हुई मौत
इमामुल की मौत की सूचना ने मां आसिया खातून को अंदर से तोड़ दिया था. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वाराणसी इलाज के लिए ले जाया गया था, लेकिन जैसे ही इमामुल का शव गांव लाया गया, मां को भी बेटे की अंतिम झलक दिखाने के लिए अस्पताल से घर लाया गया, लेकिन बेटे का चेहरा देखते ही वह वहीं गिर पड़ीं और कुछ ही देर में उनका भी निधन हो गया.
ये भी पढ़े- Bihar News: 3 अगस्त की परीक्षा के लिए बिहार कांस्टेबल भर्ती का प्रवेश पत्र जारी, जल्द करें डाउनलोड
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें