बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और एक्टर जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. खबर है कि 23 जून को दोनों शादी करेंगे. वहीं अब खबर मिली है कि एक्ट्रेस की मां पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) इस शादी से खुश नहीं हैं. यही कारण है कि जब शत्रुघ्न सिन्हा और लव सिन्हा शादी पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो दोनों ने चुप्पी साध ली.
इंस्टा पर सोनाक्षी को फॉलो नहीं करतीं पूनम सिन्हा!
हाल ही में रेडिट पर एक पोस्ट देखी, जिसमें देखा गया कि परिवार में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) किसे फॉलो करती हैं और परिवार में उन्हें कौन फॉलो करता है. इस पोस्ट में लिखा था कि सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) इंस्टाग्राम पर सिर्फ छह लोगों को फॉलो करती हैं, इसमें उनकी बेटी सोनाक्षी फॉलो नहीं हैं. यह काफी अजीब है, क्योंकि सोनाक्षी और उनकी मां के बीच काफी अच्छा रिश्ता है और हाल ही में वह हीरामंडी के प्रीमियर में भी शामिल हुई थीं. Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …
मां और भाई को फॉलो नहीं करतीं सोनाक्षी
मां पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) के अलावा भाई लव सिन्हा भी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करते हैं, ये भी काफी अजीब है. सोनाक्षी सिन्हा इंस्टाग्राम पर 400 लोगों को फॉलो करती हैं, जिनमें उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा और दूसरे भाई कुश सिन्हा भी शामिल हैं, लेकिन सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने अपनी मां पूनम सिन्हा और लव सिन्हा को भी अनफॉलो कर दिया है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यह चर्चा चल रही है कि सोनाक्षी के परिवार में हालात ठीक नहीं हैं. Read More – Shatrughan Sinha के घर पर घरजमाईं बनकर रहेंगे Zaheer Iqbal, एक्ट्रेस ने किया था खुलासा …
शत्रुघ्न सिन्हा हैं सोनाक्षी जहीर की शादी से नाराज!
बता दें कि हाल ही में पहलाज निहलानी ने भी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की शादी की खबर की पुष्टि की है. दरअसल, शादी की खबरों के बीच ऐसी भी खबरें आई थीं कि शत्रुघ्न सिन्हा अपनी बेटी से नाराज हैं. लेकिन पहलाज निहलानी ने कहा है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. वह ज्यादा देर तक नाराज नहीं रह सकते और सोनाक्षी से तो नहीं, शादी में तो जरूर जाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक