Bihar News: बिहार के भागलपुर में एक बहू ने सिर्फ इसलिए कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी, क्योंकि उसकी सांस ने उसे पोति-पोतियों के लिए टिफिन तैयार करने के लिए कह दिया। घटना मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर की है। मृतका की पहचान अमर कुमार मंडल की पत्नी कुसुम देवी(25) के के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार सास सरिता देवी ने पोता-पोतियों के लिए टिफिन तैयार करने को कहा था, जिसके बाद कहासुनी हो गई, जिसके बाद कुसुम देवी अपने कमरे में गईं और कीटनाशक दवा खा ली। उल्टी होने के बाद जब वह बाहर आईं, तो परिजनों को इस बात की जानकारी हुई।

इसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने कुसुमको मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के 18 घंटे बाद मायागंज अस्पताल में कुसुम की मौत हो गई। उधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका के पति अमर कुमार मंडल ने बताया कि, उनका सब्जी बेचने का धंधा है। वह सब्जी बेचने के लिए जाते हैं और शाम को देर से घर लौटते हैं। घटना कैसे हुई और कुसुम ने दवा क्यों खाई, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। उन्होंने बताया कि मां सरिता देवी ने उसे बच्चों के लिए टिफ़िन तैयार करने को कहा था। इसी गुस्से में शायद उसने दवा खा ली होगी।

वहीं, ठीक इसके उलट मृतका के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों ने मिलकर उसे मार दिया। मृतका के भाई का कहना है कि दो महीने पहले भी विवाद हुआ था। बहन को खाना-पीना भी नहीं दे रहे थे, जिसके बाद सामाजिक लोगों ने पंचायत की थी और मामला सुलझा था। दो महीने बाद आज पता चला कि उसकी तबीयत खराब है। जब वे लोग पहुंचे तो अस्पताल में उसकी मौत हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें- बारात निकलने से पहले दूल्हे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दोस्तों ने लिया प्रेमिका का नाम, दोनों तरफ पसरा मातम