Online Ludo Game: बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां ऑनलाइन लूडो गेम खेलने के दौरान दो बच्चों की मां को गेम पार्टनर से प्यार हो गया। प्यार का खुमार महिला पर इस कदर चढ़ा कि वह अपने बच्चों का प्यार भी भूल गई। प्रेमी के लिए पति और दोनों बच्चों को छोड़कर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) चली गई। इधर पति ने भी बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली। कुछ दिन बाद महिला लौटी तो पति के शादी की जानकारी मिली। इसके बाद महिला अब भरण-पोषण का खर्चा मांग रही है। बहरहाल, पति-पत्नी का यह अजीबो-गरीब मामला जब सबके सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया। फिलहाल मामले में अभी तक दोनों पक्ष द्वारा पुलिस से शिकायत नहीं की गई है।

Bangladeshi MP के पूरे शरीर की खाल उतारी फिर कर दिए छोटे-छोटे टुकड़े: काटने वाले कसाई ने किए बड़े और रोंगटे खड़े करने वाले खुलासे

मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला भागलपुर जिले के नवगछिया इलाके की है। दरअसल गौतम कुमार की शादी 2017 में पूजा कुमारी से हुई थी। दोनों को दो बच्चे भी हैं।

Bangladeshi MP के मर्डर में बड़ा खुलासाः हनीट्रैप में फंसाकर सांसद को कोलकाता बुलाया गया, हत्या कर कसाई ने खाल उतारने के बाद किए थे छोटे-छोटे टुकड़े

युवक ने बताया कि मेरी पत्नी को ऑनलाइन गेम खेलने की आदी थी। अक्सर वो गेम खेलते रहते थी। साल 2022 में ये मेरी बिना मौजूदगी के घर से भाग गई थी। जानकारी मिलने पर मैं खोजबीन करने के लिए सूरत भी गया। जब नहीं मिली तो हैदराबाद मजदूरी करने चला गया।

Laila Khan Murder Case: एक्ट्रेस लैला खान की हत्या करने वाले ‘सौतेले पिता’ को फांसी की सजा, फार्म हाउस में मिले थे पूरे परिवार के कंकाल

कुछ महीनों बाद मेरी पत्नी घर लौट आई थी। परिजनों ने मुझे इससे गलती होने की बात कहते हुए माफ करने के लिए कहा। मैं इसे माफ भी कर दिया था। इसी दौरान मुझे पता चला कि घर से जाने के बाद पूजा अपने ऑनलाइन गेम फ्रेंड के साथ यूपी में रह रही थी। इसी दौरान इसके घर से चले जाने के बाद मैंने भी दूसरी शादी कर ली थी। जो महिला किसी दूसरे गैर मर्द के साथ रहकर आई हो, उसे मैं नहीं अपना सकता। अब मैं पूजा कुमारी को अपने पास नहीं रख पाऊंगा।
 आर्टिकल-370 जम्मू-कश्मीर में फिर से होगा लागू! Article 370 की समीक्षा को लेकर Supreme Court ने सुनाया बड़ा फैसला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H