नई दिल्ली. बच्चे मां-बाप के जिगर के टुकड़े होते हैं. अगर उन्हें थोड़ी सी भी खरोंच आती है तो उनके माता-पिता को भी इसकी तकलीफ होती है. लेकिन कभी-कभी ऐसी चीजें भी सुनने में आ जाती हैं जिनपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. एक महिला को अपने बच्चे के रोने की आवाज से इतनी चिढ़ थी उसने कुछ ऐसा कदम उठाया जिसे सुन आप भी हैरान रह जायेंगे. मामला सामने आया है बिहार के छपरा जिले से.
हैरान करने वाली इस घटना में एक मां ने अपने बेटे के रोने की आवाज को बंद करने के लिए उसके मुंह पर फेविक्विक लगा दिया. दरअसल उसका बच्चा काफी देर से रोए जा रहा था और उस मां के लाख चुप कराने पर भी बच्चा चुप होने का नाम नहीं ले रहा था. इसी बात पर उसे चिढ़ हो गई और उसने बच्चे को चुप कराने का ये तरीका ढूंढ़ निकाला.
उसने लिक्विड फेविक्विक बच्चे के होठों पर लगा दी जिससे बच्चे के होठ आपस में चिपक गए और उसकी रोने की आवाज बंद हो गई. बच्चे के पिता ने बताया कि मैं कुछ काम से घर के बाहर गया हुआ था. जब मैं वापस घर आया तो मैंने बच्चे को शांत चुपचाप बिस्तर पर पड़े देखा जबकि उसकी आंखें खुली हुई थी और उसके मुंह से झाग निकल रहा था.
वह घबरा गया और जब उसने अपनी पत्नी शोभा से इस बारे में पूछा तो उसने बड़ी ही बेपरवाही से जवाब देते हुए कहा कि वह काफी समय से रो रहा था और चुप होने का नाम नहीं ले रहा था तो मैंने उसे चुप कराने के लिए उसके होठों पर ग्लू लगा दिया ताकि उसकी रोने की आवाज आनी बंद हो जाए. बच्चे को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया गया और अब उसकी हालत खतरे से बाहर है.