सूर्यप्रकाश गोस्वामी, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के कुड़ीला थाना क्षेत्र के मातोल गांव में जमीनी विवाद में मां-बेटे की बोलेरो से कुचलकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. आरोपियों और पीड़ितों के बीच पिछले 3 साल से जमीन का विवाद चल रहा था. घटना के विरोध में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सड़क पर 6 घंटे तक जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें ः शर्मनाक! नौकरी दिलाने के नाम पर एक बच्चे की मां से दुष्कर्म, थाने में दर्ज कराई शिकायत

जानकारी के मुताबिक कुड़ीला थाना की देरी चौकी क्षेत्र के मातोल गांव में कमल कुशवाहा और घंसू कुशवाहा के बीच खरगापुर में पिछले 3 साल से जमीनी विवाद चल रहा था. इसी बीच. सोमवार को कमल कुशवाहा का बेटा हरदयाल अपनी मां श्याम बाई के साथ बाइक से बहन की विदाई का सामान लेने खरगापुर बाजार जा रहे थे. जहां युवक खेरा तिराहा के पास पहुंचा, तभी खरगापुर की ओर से घंसू कुशवाहा अपनी बोलेरो तेज रफ्तार में लाया और बाइक को टक्कर मार दी. जिससे मां-बेटे जमीन पर गिर कर घायल हो गए. इसके बाद आरोपी ने गाड़ी का पहिया दोनों के ऊपर चढ़ा दिया. मौके पर ही घटना स्थल पर दोनों की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें ः कोरोना के बाद अब बिजली का झटका! बढ़ेगा Electricity मीटर और डाउन होगी जेब

परिजनों को सूचना मिलने पर वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. जहांं शव को निजी वाहन में लेकर खरगापुर आए. परिजनों ने दाेनों शवों को वाहन में रखकर हनुमान तिराहे पर चक्काजाम कर दिया. साथ ही आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की मांग की. इस दौरान करीब 6 घंटे तक परिजन और ग्रामीणों ने सड़क पर जाम रखा. सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा. जहां अधिकारियों ने परिवार वालों को समझा कर शांत कराया. साथ ही दोषी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजन ने शवों को पीएम करवाने भेजा. हालांकि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें ः बढ़ती महंगाई पर ‘नाथ’ का केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- महंगाई कम का नारा भी जुमला साबित हुआ

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें