आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मानवता शर्मसार करने वाला मामला एमपी के नीमच जिले से आया है। यहां मां ने नवजात को अस्पताल के डस्टबिन में फेंककर भाग गई। नवजात को डस्टबिन में फेंकने का वीडियो अस्पताल में लगे CCTV में कैद हो गया। हालांकि नवजात मृत ही जन्म लिया था। अस्पताल प्रबंधन की जानकारी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अज्ञात युवती और बुजुर्ग की तलाश में जुट गई है। पूरा मामला नीमच के सिंगोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है।

शर्म करो! वहशियों तुम्हारी भी बहन होगी: रक्षाबंधन के दिन महिला का चीर हरण, पति के सामने निर्वस्त्र कर लाठी-डंडे से पीटा, बाइक पर बैठाकर जबरदस्ती ले जाने का प्रयास किया, देखें VIDEO


घटना बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात में करीब 3 बजे की है। सिंगोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला एक बुजुर्ग के साथ आती है। बाइक पर सवार होकर दोनों पहुंचते हैं। उसके बाद बुजुर्ग अस्पताल में मौजूद स्टाफ से युवती को प्रसव पीड़ा होने की बात कहता है। इसी दौरान वहां मौजूद स्टाफ ने युवती को बाहर कुर्सी पर बैठने को कहती है। वहां एक अन्य महिला का प्रसव चल रहा था। इसी दौरान युवती ने एक नवजात को जन्म दे दिया। नवजात मृत था। इसके बाद बुजुर्ग मृत नवजात को अस्पताल में ही पड़े डस्टबीन में डाल देता है। साथ ही प्रसव वाले जगह को वाइपर से सफाई कर वहां से रफूचक्कर हो जाात है । स्टाफ कुछ समझ पाता इससे पहले ही दोनों गायब हो जाते हैं।

पाक अवसर पर नापाक हरकतः मोहर्रम के जुलूस में लगे ‘सर तन से जुदा’ के नारे, पुलिस की मौजूदगी में लगे नारे, वायरल वीडियो की जांच कर आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस
स्टाफ को शंका होने पर डस्टबिन में देखा तो उनके होश उड़ गए। डस्टबिन में नवजात का शव पड़ा हुआ था। घटना की जानकारी स्टाफ वरिष्ठ अधिकारियों को देते हैं।मौके पर पहुंचे चिकित्सक हीतेश व्यास ने सिंगोली थाना पुलिस को जानकारी दी। वहीं मामले में सिंगोली पुलिस मामला दर्ज कर लिया। वहीं अज्ञात युवती और बुजुर्गों की तलाश की जा रही है। मृत नवजात के बारे में बताया जा रहा है कि वह 5 से 6 माह का है।

कमजोर दिल वाले न देखें ये VIDEO: महिला को सांड ने सींग में फंसाकर 3 से 4 फीट ऊपर उछाला, पटककर घसीटा, हाथ-कमर की हड्डी टूटी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus