हर साल मई के महीने में आने वाले दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया जाता है जो कि इस बार 14 मई को पड़ रहा हैं. सभी बच्चे चाहते हैं कि यह दिन अपनी मां के लिए स्पेशल बनाया जाएं और इसके लिए वे वह चीजें करते हैं जो उनकी मां के दिल को खुश करें. वैसे तो हमें हर दिन अपनी मां के चेहरे पर मुस्कान लानी चाहिए लेकिन बिजी लाइफ के चलते जो लोग ऐसा नहीं कर पाते, उन्हें मदर्स डे वाले दिन अपनी मां के लिए कुछ खास प्लानिंग करनी चाहिए.

ऐसे मे अगर कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपकी मां के लिए इससे अच्छा तोहफा और कोई नहीं हो सकता. आज हम आपको उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अपनी मां को ले जा सकते हैं और खुलकर घूमने का मजा ले सकते हैं. Read More – प्रोटेक्शन के लिए Urfi Javed ने बदन पर लपेटा ये चीज, Video देख लोगों ने लिए मजे, एक्ट्रेस ने कहा- मन नहीं भरता …

ऋषिकेश

उत्तराखंड का ऋषिकेश एक पवित्र जगह है जहां आप कई सारी चीजों का मजा ले सकते हैं. हिमालय की तलहटी पर बसा यह खूबसूरत शहर एडवेंचर पसंद करने वाले लोगों के लिए बेस्ट है. यहां आप बंजी-जंपिंग से लेकर गंगा नदी में रिवर राफ्टिंग तक का मजा उठा सकते हैं. इस जगह पर आप मां के साथ कैम्पिंग भी कर सकते हैं. आप चाहे रोमांच के लिए जा रहे हो या घूमने के शौकीन हो, ऋषिकेश आपके लिए परफेक्ट जगह है.

दार्जिलिंग

महिलाओं के लिए दार्जिलिंग काफी सुरक्षित और सुंदर जगह है. अगर मां के साथ सिर्फ गर्ल्स ट्रिप पर जाना चाहती हैं तो दार्जिलिंग जाने का Plan करें. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और शांत माहौल में मां और बेटी सुकून से वक्त बिता सकते हैं. यहां कई पर्यटन स्थल भी हैं जिसे घूमकर मां उत्साहित हो जाएगी. इस मौसम में दार्जिलिंग जाना बेहतर विकल्प हो सकता है. दार्जिलिंग अपने चाय के बागानों के लिए भी काफी फेमस है, तो एक बार उन्हें यहां की घने-घने चाय के बागानों की सैर जरूर कराएं. यहां के खूबसूरत कैफे में आप उनके साथ नाश्ता कर सकते हैं, जहां से वादियों का अलग ही नजारा दिख रहा होता है.

कश्मीर

धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला मशहूर कश्मीर ऐसी जगह है जहां पर अपनी मां के साथ घूमना मतलब उनके साथ कई सारी यादों को साथ लाना है. आप अपनी मां के साथ डल झील में शिकारा का मजा ले सकते हैं, हां सैर करते समय फिल्मी स्टाइल में फोटोज लेना बिल्कुल न भूलें. भले ही वो बोटिंग करने के शौकिन हो या न हो, लेकिन झील के आसपास का शांत और सुखदायक अनुभव अपनी मां को खुश कर देगा. इस जगह के अन्य आकर्षणों में बहुत छोटी बस्तियां, गर्म लकड़ी के घर, सुंदर बगीचे और आकर्षक झीलें शामिल हैं. Read More – Vastu Tips : घड़ी को सही दिशा में लगाने से घर में आती है सुख शांति और लक्ष्मी, वास्तु के अनुसार करें ये काम …

जयपुर

अपनी मां को इस मदर्स डे (Mother’s Day) रॉयल जगह यानी जयपुर ले जा सकते हैं. यकीन मानिए उन्हें यहां के स्मारक और महलों से बेहद प्यार होने वाला है. यहां के राजसी महलों को दिखाने के बाद आप उन्हें हाथी सवारी करा सकते हैं, वैसे आमेर किले को दिखाने के लिए वहां हाथी सवारी करवाई जाती है. अन्य दर्शनीय स्थलों में आप जयपुर के मशहूर हवा महल, शाही जयगढ़ किला और शानदार नाहरगढ़ किला भी घुमा सकते हैं. अगर आप महलों से जुड़ी कुछ और अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप स्थानीय टूर गाइड किराए पर ले सकते हैं.

मुन्नार

केरल का मुन्नार एक हिल स्टेशन है जहां आपको चारों तरफ हरियाली देखने को मिलेगी. अगर मां नेचर लवर हैं तो आप उन्हें इस जगह की सैर करवा सकते हैं. समुद्र तल से 6,000 फीट से भी ज्यादा की ऊंचाई पर स्थित मुन्नार मां को खूब पसंद आएगा. वहीं अगर चाय पीने की शौकीन हैं तो यहां जाने का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ जाएगा. क्योंकि इस जगह पर आपको चाय के बागान सबसे ज्यादा देखने मिलेंगे.