सोहराब आलम/मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित पानी टंकी के पास एक्शन शोरूम में गुरुवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत दुकानदार और दमकल विभाग को सूचना दी।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। आग की लपटें काफी तेज थीं, जिससे उसे नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में अतिरिक्त संसाधन बुलाए गए और कुल दो छोटी व तीन बड़ी दमकल गाड़ियों की मदद से करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।
हालांकि तब तक शोरूम और उससे जुड़े गोदाम में रखा पूरा सामान जलकर राख हो चुका था। शोरूम के मालिक राहुल कुमार गुप्ता ने बताया कि वे रोज की तरह दुकान बंद कर घर गए थे। देर रात फोन पर आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने तक आग पूरी तरह फैल चुकी थी।

उन्होंने बताया कि शोरूम में लगभग 25 लाख रुपये और गोदाम में करीब 75 लाख रुपये का सामान रखा था। इस तरह कुल मिलाकर लगभग सवा करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि कुछ समय तक यातायात प्रभावित रहा।