सोहराब आलम/मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। जिले के छौड़ादानो थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना सरयुग चौक और गुलरिया गांव के बीच मुख्य सड़क पर हुई।
जानकारी के अनुसार, मोतिहारी से छौड़ादानो की ओर जा रही एक टेंपू और सामने से आ रही बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उस पर सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरा। बाइक चला रहे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान धपहर गांव निवासी रामसहाय यादव के पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि चंदन अपने मामा के घर मुरली गांव में रहकर पढ़ाई करता था। घटना के समय वह छौड़ादानो बाजार से मुरली लौट रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। बाइक पर पीछे बैठे मुरली गांव निवासी शिवधर राय के पुत्र दीनानाथ कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
सूचना मिलते ही छौड़ादानो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटनाग्रस्त टेंपू और बाइक को जब्त कर लिया गया है। हादसे के बाद टेंपू चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। मामले की जांच जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


