मोतिहारी पूर्वी चम्पारण/ सोहराब आलम की रिपोर्ट…
केंद्र की मोदी सरकार ने मोतिहारी शहर के डेवलपमेंट के लिए नमामी गंगे योजना के तहत 149 करोड़ के साथ साथ अटल मिशन कायाकल्प के तहत 399 करोड़ यानि की तक़रीबन साढ़े पांच सौ करोड़ के योजनाओं की स्वीकृति दी है। इसकी जानकारी बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने मोतिहारीं पहुंच कर दी।
पाथवे का निर्माण कराया जाएगा
इस योजनाओ से शहर के बीचों बीच से निकले मोतीझील का कायाकल्प होगा। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जायेगा और नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डो के नाले को ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ा जाएगा ताकि गंदे पानी को साफ कर झील में प्रवाहित किया जा सके , साथ साथ झील के दोनों किनारे से पाथवे का निर्माण कराया जाएगा।
कार्यों की जानकारी ली
सरकार द्वारा दिए गए इतनी बड़ी राशि से जिन कार्यों को कराया जाना है उसका जायजा लेने खुद नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा और स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह पहुंचे। मंत्री ने खुद उस स्थल पर पहुंच कर मैप के मध्यम से होने वाले कार्यों की जानकारी ली।
कदम से कदम मिला कर आगे बढ़ रहे
वहीं इसको लेकर मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि राज्य के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार कदम से कदम मिला कर आगे बढ़ रही है और यही नतीजा है कि आज केंद्र की सरकार ने इतना बड़ा सहयोग मोतिहारीं के लिए दिया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें