Motihari News Bihar : दोस्त ने दूसरे दोस्त को दिया ऐसा घाव की जीवन भर वह सहेगा दर्द, कहानी सुनकर चकरा जाएगा आप का सिर! दोस्त की पत्नी से दोस्त का हुआ नैना चार और दोस्त हुआ दोस्त की पत्नी को लेकर हुआ फरार…….मामला तुरकौलिया गांव से है जहां पर केसरिया थाने का प्रेम कुमार और तूकरकौलिया थानां बेरिया का रहने वाला युवक धीरज कुमार की दोस्ती का लोग मिशाल देते थे वही प्रेम कुमार ने अपने दोस्त के साथ ऐसी दोस्ती निभाई कि समाज भी शर्मसार हो गया।

धीरज ने प्रेम कुमार को ट्रक चलाना सिखाया था। केसरिया के रहने वाले प्रेम यादव ने अपने दोस्त की पत्नी खुशबू कुमारी को भगाकर उससे शादी कर लिया है वहीं खुशबू कुमारी के पति ने तुरकौलिया थाने में आवेदन देकर अपनी पत्नी को खोजने की गुहार लगाई है। बताया जाता है की खुशबू कुमारी और प्रेम यादव दोनों ने मुजफ्फरपुर के सरैया में एक मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी करके उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है।

बताया जाता है कि दोस्त प्रेम यादव और धीरज दोनों की दोस्ती गहरी थी जिसकी चर्चा गाव में खूब होती थी प्रेम कुमार यादव का नजर उसकी पत्नी खुशबू पर थी और दोस्त की पत्नी से वह धीरे-धीरे नैना चार करने लगा। बाद में दोनों ने भाग कर शादी रचाना ही बेहतर समझा और दोनों ने पिछले दिनों भाग कर शादी रचाई है और शपथ पत्र भी सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है जिसमें उन्होंने उसने खुशबू कुमारी को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करते हुए उसके साथ पूरे जीवन के एक साथ गुजरने की कसमें खाई। वहीं इस घटना के बाद तमाम तरह की चर्चाएं हो रही है लेकिन सभी लोग दोस्ती का मिसाल देते हैं दोस्त दोस्त के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता था लेकिन इस दोस्त में ऐसा कलंकित किया है कि पूरा समाज शमर्सार हो रहा है।

तुरकौलिया पुलिस मामले को दर्ज कर इस पर जांच जुट गई है साथ ही कुछ भी बोलने से अभी तुरकौलिया के पुलिस बच रही है लेकिन जो सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ है उसमें खुशबू कुमारी सिंदूर लगाकर प्रेम यादव के साथ खड़ी दिख रही है और अपनी सुरक्षा की गुहार भी लग रही है साथ ही अपनी खुशी से भाग कर प्रेम यादव के साथ पुरा जीवन बिताने का दावा कर रही है