सोहराब आलम/मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। नए साल की शुरुआत से पहले मोतिहारी पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। हरैया थाना क्षेत्र में चल रही अवैध तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो युवकों सूरज कुमार और नरेश कुमार को गिरफ्तार किया है। ये दोनों नेपाल से प्रतिबंधित कफ सिरप, टैबलेट और इंजेक्शन जैसी नशीली दवाओं की खेप ला रहे थे। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में दवाओं का स्टॉक जब्त किया है।
सूचना के आधार पर की गई छापेमारी
हरैया थाना पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी लंबे समय से नशीली दवाओं की अवैध आपूर्ति में शामिल हैं और सीमावर्ती इलाके का फायदा उठाकर नेपाल से माल ला रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार्रवाई की और दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जब्त दवाओं में बड़ी संख्या में कफ सिरप की बोतलें नशीली टैबलेट्स और इंजेक्शन शामिल हैं।
एसडीपीओ ने दी जानकारी
रक्सौल एसडीपीओ मनीष आनंद ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी संगठित तस्करी नेटवर्क का हिस्सा लगते हैं। पुलिस इनके सप्लाई चैन और अन्य सहयोगियों की तलाश में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


