मोतिहारी पूर्वी चम्पारण/ सोहराब आलम की रिपोर्ट…

मोतीहारी पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। मोतीहारी पुलिस ने पहाड़पुर थाना इलाके में 6 साइबर ठग को पाकिस्तानी सिम से लोगों को ठगी करने का काम करता थे। वहीं पुलिस ने भारी मात्रा में पासबुक, स्कैनर ,सिम कार्ड के के साथ-साथ कई सामानों को भी जप्त किया है।

ठगी करने का काम करते थे

6 साइबर ठग को पकड़ा

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोतिहारी जिला इलाके में साइबर ठग सक्रिय होकर लोगों से खाता खुलवाकर यूपीआई बनवाकर उसका इस्तेमाल कर उनसे ठगी करने का काम करते थे। इसी कड़ी में मोतिहारी साइबर थाने के डीएसपी अमितेश पाराशर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।

मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर में 6 साइबर ठग को पकड़ा गया है जिनका पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है। नेपाल में बैठकर पाकिस्तानी सिम लेकर लोगों से ठगी करते थे। ये लोग पहले भोले भाले लोगों से खाता खुलवाकर,यूपीआई लोगों से बनवाते थे उसके बाद उनसे पैसे की ठगी करते थे।

नेपाल में बैठकर पाकिस्तानी सिम से ठगी

पुलिस वैसे तमाम गिरोह का पर्दाफाश किया है और 6 बड़े साइबर ठग को गिरफ्तार भी किया है। साइबर ठग का मास्टरमाइंड मोहम्मद इब्राहिम नेपाल में बैठकर पाकिस्तानी सिम से मोतिहारी जिला में इस गिरोह का संचालित करता था। वहीं गिरफ्तार साइबर ठगों ने बताया कि वह लोगों से खाता खुलवाकर यूपीआई बनवाकर पासबुक ऐड एवं डोनेशन के नाम पर लोगों से ठगी करने के लिए विनाश ऐप के द्वारा यूएसटीडी में कन्वर्ट कर क्रिप्टो ट्रेडिंग करते थे।