सोहराब आलम, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पुलिस ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में करीब 40 लाख रुपये मूल्य का गांजा बरामद किया गया है। साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार मोतिहारी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में भारी मात्रा में गांजा लादकर ले जाया जा रहा है। इस सूचना के बाद मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चंद्रहिया स्थित निर्मल ढाबा के पास पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और संदिग्ध कंटेनर को रोका। जब कंटेनर की तलाशी ली गई तो उसमें बने एक तहखाने से गांजे की बड़ी खेप बरामद की गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 40 लाख रुपए

पुलिस के अनुसार, बरामद गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 40 लाख रुपए आंकी गई है। कंटेनर में तहखाने में छिपाकर रखा गया यह माल एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा माना जा रहा है जो चुनाव के दौरान नशे का कारोबार फैलाने की साजिश में जुटा था।

दो तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ जारी

पुलिस ने मौके से कंटेनर चालक मनोज कुमार और उसके साथी भोला पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा सके। पुलिस ने बताया कि ये कार्रवाई विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए की जा रही है, ताकि चुनाव के दौरान नशे का प्रसार रोका जा सके।

ड्रग्स माफिया के खिलाफ सख्त अभियान

मोतीहारी पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए ड्रग्स माफिया के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। यह कार्रवाई उसी का हिस्सा है जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

आगे भी जारी रहेगा अभियान

पुलिस ने साफ किया है कि ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी जो समाज में अपराध और नशे को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं। आम जनता से भी अपील की गई है कि नशा कारोबार से जुड़ी किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।