सोहराब आलम/मोतिहारी। पूर्वी चंपारण नगर थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां इंसानों के साथ अब एक पालतू बिल्ला की तलाश में भी पुलिस सक्रिय हो गई है। मिस्कॉट इलाके के निवासी राजेश कुमार ने अपनी बिल्ला के अचानक लापता हो जाने के बाद थाने में लिखित आवेदन दिया जिसके बाद पुलिस ने इसे संवेदनशीलता के साथ लेते हुए खोज अभियान शुरू कर दिया।

पांच साल से परिवार का हिस्सा था बिल्ला

राजेश कुमार ने बताया कि 24 दिसंबर को उनकी बिल्ला घर से अचानक गायब हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग न लगने पर उन्होंने थाने की मदद ली। वे पिछले पांच वर्षों से इस बिल्ला को पाल रहे थे जो परिवार के लिए एक सदस्य जैसी बन चुकी थी। उसके गायब होने से घर में उदासी और मानसिक तनाव का माहौल है।

इलाके में पूछताछ जारी

नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने आवेदन मिलते ही कार्रवाई के निर्देश दिए। बिल्ला का फोटो सभी गश्ती दलों को भेजा गया है और आसपास के क्षेत्रों में लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आम जनता की भावनाओं का सम्मान करना उनका कर्तव्य है और यदि किसी परिवार के लिए पालतू जानवर महत्वपूर्ण है तो उनकी मदद करना भी उतना ही जरूरी है।

पुलिस के मानवीय रवैये की सराहना

यह कदम स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है जहां इसे पुलिस की मानवीय सोच और संवेदनशीलता का उदाहरण माना जा रहा है।