सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: मोतिहारी पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ में बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ करोड़ रुपए के कीमत की स्मैक को पकड़ा है. मोतिहारी पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि मोतिहारी के नकरदेई थाना इलाका में 7.5 किलो स्मैक की बड़ी खेप को लेकर ड्रग्स माफिया नूर मोहम्मद और उनके साथी नेपाल से भारत जा रहे थे. 

पुलिस कर रही है छापेमारी 

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डेढ़ करोड़ रुपए के कीमत की ड्रग्स को जब्त किया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और सुखे नशे के खिलाफ में बड़ा अभियान चलाते हुए डेढ़ करोड़ रुपए कीमत के स्मैक को बरामद किया है. वहीं, ड्रग्स माफिया नूर मोहम्मद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव का किया शंखनाद, कहा- ‘बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार बनाइए और उन्हें मुख्यमंत्री बनाइए’