रायपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा को तबीयत खराब होने के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया है. जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है.

मोतीलाल वोरा के पुत्र व विधायक अरुण वोरा ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में बताया कि दशहरा के दौरान अपनी तमाम व्यस्तता के बावजूद मोतीलाल वोरा अपने गृहनगर दुर्ग में आयोजित दशहरा समारोह में शामिल होने आए थे. इस दौरान उन्हें सर्दी की शिकायत होने लगी थी. शुक्रवार को दिल्ली में सीबीआई कार्यालय के सामने कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के बाद शाम को उनकी तबीयत खराब होने लगी. डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए एम्स में भर्ती होने की सलाह दी थी.

वार्ड में किया गया शिफ्ट

अरुण वोरा ने बताया कि एम्स में उपचार के बाद अब मोतीलाल वोरा की तबीयत में सुधार है, चिंता वाली कोई बात नहीं है. फिलहाल अस्पताल के वार्ड में शिफ्ट कर उनका उपचार किया जा रहा है.

बनाया गया है स्टार कैंपेनर

गौरतलब है कि साफ-स्वच्छ छवि वाले मृदु व्यवहारी और सबको साथ लेकर चलने वाले नेता के रूप में होती है. प्रदेश में उनके अपने प्रभाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव में अपना स्टार कैंपेनर बनाया है. अब तबीयत में आ रहे उतार-चढ़ाव के बीच क्या वे प्रचार कर पाएंगे अथवा नहीं यह देखने वाली बात होगी.