रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस की चुनाव समिति में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा को शामिल किया गया है साथ ही इस समिति में पूर्व सांसद पुष्पा देवी सिंह को प्रदेश अभियान समिति में जगह दी गई है. कांग्रेस मुख्यालय से शनिवार को इन दोनों को समिति में शामिल करने का आदेश जारी किया है.

आपको बात दे कि चुनाव समिति का टिकट वितरण में महत्वपूर्ण रोल होता है. चुनाव समिति की अनुशंसा पर दिल्ली में अंतिम फैसला लिया जाता है. इस समिति के संयोजक प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया है. चुनाव अभियान समिति के चेयरमेन डॉ चरणदास महंत हैं. हांलाकि इस चुनाव समिति की सूची में दो सांसद ताम्रध्वज साहू और छाया वर्मा को जगह नहीं दी गई है.

गौरतलब है कि चुनाव समिति में राज्यसभा सदस्य मोतीलाल का नाम नहीं होने से पार्टी में अटकलों का बाजार गर्म हो गया था. राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद उम्रदराज नेताओं को रिटायर किया जाने की अफवाहें जोरो पर थी. लेकिन इसी बीच मोतीलाल वोरा को चुनाव समिति में शामिल कर राहुल गांधी ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है.