चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. शिवनाथ नदी स्थित मुक्तिधाम पर जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद उनके बड़े बेटे अरविंद वोरा ने अपने बाबूजी को मुखाग्नि दी. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं ने भी अपने मार्गदर्शक को नम आंखों से अंतिम विदाई दी.

अंतिम संस्कार के कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूरा मंत्रिमंडल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, महाराष्ट्र के मुकुल वासनिक, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे समेत हजारों कांग्रेसी व विपक्ष के नेता मौजूद रहे.

बता दें कि 93 वर्षीय मोतीलाल वोरा ने दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया. बीते दिनों वोरा कोरोना संक्रमित भी हुए थे, लेकिन कोरोना से वे उबर चुके थे. हालांकि उसके बाद से ही उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी. जिसके बाद उनका निधन हो गया.