रायपुर. वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची जल्द ही आएगी. प्रदेश में सभी कांग्रेसी मिल-जुलकर काम करेंगे. राहुल गांधी ने सभी नेताओं को एकजुट होकर काम करने के लिए कहा है.
नई दिल्ली से रायपुर पहुंचे मोतीलाल वोरा ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़े-बड़े ऑफर दिए जा रहे हैं, क्या लोकतंत्र ऐसे रहेगा. आज महंगाई चरम पर है, जिससे दिवाली की रौनक कम दिखाई देगी. उन्होंने कहा कि आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी, और हम महंगाई से राहत देगी.
दंतेवाड़ा सीट पर महेंद्र कर्मा के बेटे छविंद्र कर्मा के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि हम छविंद्र को मनाने की कोशिश करेंगे. हम समझाइस ही दे सकते हैं. वहीं भाजपा सरकार पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार केवल वादे कर रही है, निभाना नहीं जानती.
इसे भी पढ़िए : बोली देवती कर्मा, मेरा बेटा है छविंद्र उसको मना लूंगी, मेरी बात मान जाएगा
राहुल दूसरे दौरे में मंदिरों में जाएंगे
किसान रैली के मद्देनजर हो रहे राहुल गांधी के आगमन पर मोतीलाल वोरा ने कहा कि अभी केवल किसान रैली है. जब दूसरा दौरा होगा तो वे मंदिरों में भी जाएंगे. मुख्यमत्री के सवाल पर वे बोले कि मुख्यमंत्री का चयन विधायकों की राय और आलाकमान की मंजूरी से होगी। आज इसकी दावेदारी उसकी दावेदारी का कोई मतलब नही होता.