नई दिल्ली। कोरोना से संक्रमण की वजह से दिल्ली एम्स में दाखिल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. गुरुवार को उन्हें आईसीयू से निकालकर वार्ड में दाखिल किया गया है. इसके पहले उनके निधन के अफवाह के पूरे प्रदेश में हलचल मच गई थी.

दरअसल राज्यसभा सांसद के टी एस तुलसी ने ट्वीट कर मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि दे दी. उनके ट्वीट के आधार पर कुछ न्यूज चैनलों ने निधन की खबर प्रसारित कर दी. परिजनों की ओर से यथास्थिति सामने आने के बाद तुलसी ने ट्वीट हटा लिया, लेकिन जब तक पूरे राज्य में यह खबर तेजी से फैल गई कि मोतीलाल वोरा नहीं रहे.

इधर उनके बेटे अरूण वोरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि- मेरे पिता अभी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. उनके निधन की खबर पूरी तरह अफवाह है. उनका इलाज डाॅक्टरों की विशेष निगरानी में चल रहा है. ऐसी खबर चलाया जाना बेहद दुखद है.

बता दे कि एक दिन पहले ही कोरोना संक्रमण की वजह से कांग्रेस के पूर्व अंतरिम अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा को दिल्ली एम्स में दाखिल कराया गया था. डॉक्टरों के उपचार का नजीता रहा कि उन्हें एक दिन आईसीयू में दाखिल करने के बाद गुरुवार को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. उनके निधन के खबर का खंडन करते हुए उनके परिवार के सदस्यों ने इस बात की जानकारी दी.