रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा इन दिनों छत्तीसगढ़ प्रवास पर है. जहां उन्होंने एक बार फिर केन्द्र सहित राज्य की भाजपा सरकार हल्ला बोला है.
मोतीलाल वोरा ने कर्नाटक चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने संविधान के विपरीत कार्य किया है. वोरा ने कहा कि मोदी सरकार ने 4 साल में कोई कार्य नहीं किया है. इन चार सालों में देश में अराजकता और भय का माहौल है. जनता से लेकर मीडिया तक को डराया जा रहा है.
वोरा ने कहा कि कांग्रेस मजबूत विपक्ष का रोल अदा कर रही है. कांग्रेस जनता के बीच जाकर सरकार के असंवैधानिक कार्यों को बता रहे हैं. मोदी ने देश की जनता को 15—15 लाख रुपये देने का वादा किया था. हर साल करोड़ों लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन कोई भी वादा इन चार सालों में मोदी सरकार पूरा नहीं कर पाई है.
आगे वोरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का मुकाबला सिर्फ भाजपा से ही है. इस दौरान वोरा ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बड़ी जीत का दावा किया है साथ ही अन्य राज्यों में भी कांग्रेस की सरकार बनाने की बात कही है.