रोहित कश्यप,मुंगेली। जिले में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में ग्राम बांकी की संस्था होल्हाबाग नवयुवा समिति ने हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर गांव के लोगों को शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सभी सदस्यों ने हाथों में मतदाता जागरूकता स्लोगन लिखी हुई तख्ती रख 108 बार सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में किया. गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान उपस्थित लोगों को मतदान शपथ दिलाकर 7 मई को बढ़चढ़ कर मतदान करने प्रेरित किया गया.

सुबह से लोगों की भीड़ सिधेश्वर हनुमान मंदिर परिसर में लगी रही. सुबह 10 बजे भगवान हनुमान को चोला चढ़ाकर पूजन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई. हनुमान चालीसा पाठ, सुंदरकांड पाठ, हवन फिर समिति की ओर से भंडारा हुआ. इस अवसर पर संस्था के संस्थापक रामपाल सिंह ने कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है, जो हमें सविधान प्रदत है, एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में हर एक वोट महत्वपूर्ण होता है. लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना केवल शासन प्रशासन का काम नहीं बल्कि हम सबका भी दायित्व है कि हम अपने आसपास के लोगों को मतदान के महत्व को समझाते हुए उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें ताकि सबकी सहभागिता से हम शतप्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल कर सकें.

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष पवन निर्मलकर ने कहा कि धर्म ग्रंथों के अनुसार सभी देवताओं में हनुमानजी एक ऐसे देवता है, जो इस पृथ्वी पर सशरीर मौजूद हैं. कहा जाता है कि वो सतयुग में भी थे, रामायण काल, महाभारत काल में भी थे और वो कलयुग में भी जीवित हैं. संस्था के संयोजक नागेश साहू ने बताया कि हनुमान महाराज का जीवन हमें सीख देते हैं कि मानव को सदा कृतज्ञ भाव से सेवा और परमार्थ लगे रहना चाहिए. आयोजन को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों के अलावा समस्त ग्रामवासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक