रायपुर. आप में से ऐसे बहुत से लोग होंगे जिसे अपनों ने ताना मारा होगा. लेकिन अपनो के इन ताने के कुछ निखर जाते है और कुछ बिखर जाते है.
आज हम आपको ऐसे ही एक मोटिवेशन स्पीच सुनाने जा रहे है, जिन्हें अपनों के तानों ने निखार दिया. हम बात कर रहे है मोटिवेश्नर अरविंद अरोड़ा की.
वे कहते है जिंदगी में Success बिना Hard Work के नहीं मिलती ये बात तो हम सब जानते है लेकिन Success पाने के लिए और क्या करना पड़ता है ? आज Josh talks पर एक ऐसी ही कहांनी हम सबके सामने है
देखे मोटिवेशन का ये पूरा स्पीच, ‘औक़ात बनाने से बनती है’