मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश के एक गांव के ग्रामीणों ने कमाल ही कर दिया। शासन-प्रशासन से सड़क निर्माण की मांग करते करते थक चुके ग्रामीणों में अंततः स्वयं के खर्च (जन सहयोग) से सड़क बनाकर सत्ता में बैठे माननीयों और जिम्मेदार अधिकारियों के मुंह पर तमाचा जड़ दिया। इस गांव के ग्रामीणों के प्रयास की सराहना आस-पास के गांव वाले भी कर रहे हैं। ग्रामीणों का यह प्रयास अन्य लोगों के लिए जो हर काम के लिए सरकार और शासन का मुंह ताकते है उसके लिए प्रेरणा स्रोत है।

जानकारी के अनुसार जिले के घाटी क्षेत्र में ग्राम रामपुर कला से करीब 3 किलोमीटर दूर टैलरी शिव मंदिर पर जाने के लिए सुगम रास्ता ना होने की वजह से दर्शनार्थियों को परेशान होना पड़ता है। दर्शनार्थियों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो तथा को भगवान के दर्शन के लिए पहुंच सकें इसके लिए आमजनों द्वारा निजी सहयोग से मुख्य सड़क से मंदिर तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है।

Read More: बड़ा हादसा टलाः नगर निगम का डंपर कार और मोपेड को टक्कर मारते हुए घर की दीवार पर जा टकराया

टैलरी से मंदिर तक सड़क का निर्माण मुख्य सड़क से लेकर पहाड़ी पर स्थित शिव मंदिर तक लोगों के सहयोग से किया जा रहा है। अभी तक लगभग 1 चौथाई से अधिक सड़क का निर्माण किया जा चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्रीय नेताओं की बेरुखी के कारण अभी तक यहां पर सड़क निर्माण नहीं हो पाया है। इसलिए अब आम जनता ने ही सड़क निर्माण करवाया है। आम लोगों का कहना है कि यदि इसी तरह लोगों का सहयोग मिलता रहा तो जल्द ही सड़क निर्माण का काम पूरा हो जाएगा।

Read More: Exclusive: कमलनाथ के सर्वे में बड़ा खुलासा, MP के एक दर्जन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को भितरघात का डर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus