क्या English Speaking आपकी Success में रुकावट खड़ी कर रहे है? English आज कल हर क्षेत्र में बातचीत का माध्यम बन गया है.
English Speaking fluently ना आने की वजह से कई लोगों को jobs, interviews, कई जगह मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे ही कुछ हालातों से एक मोटिवेश्नल स्पीकर Bhupendra Singh को भी गुज़रना पड़ा था.
राजस्थान का एक छात्र जिसे English ना आने की वजह से कई interviews से भगा दिया गया था. उस छात्र ने खुद से किताबें खरीद कर मेहनत करी और आज एक सफल Career Coach व Trainer हैं.
Bhupendra Singh Rathore एक निर्धन ग्रामीण मध्यमवर्गीय परिवार से तालुक्क रखते हैं पर अपने बल पर उन्होंने English बोलना सीखा और साबित कर दिया की अगर ठान लो तो सब मुमकिन है.
अगर आप अपनी English Improve करना चाहते हैं तो ये Hindi Motivational Josh Talk ज़रूर देखें और पाएं fluent English बोलने की 5 Tips.