Motorcycle Buying Tips : त्योहारों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है. हालांकि, दिवाली आने में अभी भी कुछ दिन बचे हैं. इस दौरान बाइकों की सेल काफी बढ़ जाती है. ऐसे में इस मौके पर अगर आप भी नई बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको कुछ बातों के बारे में जानना जरूरी है. अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं. ऐसे में आप बाजार से अच्छी डील नहीं खरीद पाएंगे. इस दौरान ऑटोमोबाइल कंपनियां भी फेस्टिव ऑफर की पेशकश करती हैं, लेकिन इनमें से सही विकल्प का चयन करना ग्राहकों के लिए थोड़ा मुश्किल होता है. Read More –Renault Duster नए अवतार में 29 नवंबर को मारेगी एंट्री, अब 7-सीटर ऑप्शन भी मिलेगा
अगर आप शोरूम में नई बाइक खरीदने जा रहे हैं. ऐसे में आपको उसकी टेस्ट राइ़ड जरूर लेनी चाहिए. बाइक को ड्राइव करने के बाद आपको ये आइडिया हो जाएगा कि बाइक चलाने में कितनी कंफर्टेबल है. आज के समय बाइक में कई शानदार फीचर्स आ रहे हैं. अगर आप नई बाइक खरीदने जा रहे हैं. ऐसे में इस बारे में जरूर पता करें कि उसमें सेफ्टी के लिहाज से कौन-कौन से फीचर्स आ रहे हैं.
त्योहारी सीजन में नई बाइक घर लाने की योजना बना रहे हैं तो सबसे पहले इसके लिए अपना बजट तय करें. इससे आप उसी कीमत में आने वाले मॉडल्स पर ध्यान केन्द्रित कर पाएंगे और किसी उलझन में नहीं फंसेंगे. इसके बाद, आप अपनी पसंद और उपयोग के आधार पर मॉडल्स पर विचार करें कि आप एक नियमित सवारी, क्रूजर, नेकेड स्ट्रीटफाइटर या एक एडवेंचर टूटर में से कौन-सी खरीदना चाहते हैं.
बाइक की ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद के लिए पूरी जानकारी जुटाना जरूरी है. त्योहारी ऑफर के लिए बाइक निर्माताओं के साथ बाइक बेचने वाली प्रतिष्ठित वेबसाइट्स पर जाकर इनकी तुलना करें. इस दौरान डीलरशिप स्तर पर क्या ऑफर और छूट दी जा रही है, यह जांचने के लिए कुछ शोरूम में भी जाना ठीक रहता है. इसके अलावा कई डीलर जीरो डाउन पेमेंट के साथ कम ब्याज दर के साथ EMI पर बाइक खरीद की पेशकश करते हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक