फ्रांसीसी ऑटो दिग्गज Renault वैश्विक बाजारों के लिए नई Duster SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कार निर्माता 29 नवंबर को पुर्तगाल में 2023 डस्टर से पर्दा उठाएगी. नई डस्टर अपनी तीसरी पीढ़ी की पुनरावृत्ति में एसयूवी का सबसे शक्तिशाली संस्करण होगी. आइए, इसके बारे में जान लेते हैं.

Renault Duster को मिलेगा नया इंजन

नई डस्टर में तीन पेट्रोल इंजन विकल्प मिलेंगे – एक एंट्री-लेवल 120hp, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल; एक 140 एचपी, 1.2-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड, तीसरा और सबसे पावरफुल 170hp, वाला 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा. नई रेनो डस्टर के टॉप यानी कि 1.3 लीटर वेरिएंट में कंपनी फ्लेक्स-फ्यूल इंजन का इस्तेमाल कर रही है. ये अब तक की दुनिया की सबसे पावरफुल Renault Duster होगी.

नई रेनो डस्टर का बॉक्सी लुक

जैसा कि स्पाई शॉट्स से देखा जा सकता है कि नई डस्टर का लुक बहुत बॉक्सी है, जो कि इसकी जगह लेने वाली दूसरी जेनरेशन की एसयूवी से अलग है. यह इसे एक स्ट्रॉन्ग ऑफ-रोडर अपील देती है. हालांकि, यह रेनो-निसान के CMF-B मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. पिछले साल इसे मिनी फेसलिफ्ट के रूप में पेश किया गया था. हालांकि, रेनो-ब्रांडेड एसयूवी में कुछ डिजाइन अंतर होंगे.

थ्री-लाइन वाली डस्टर

थ्री-लाइन वाली डस्टर को बिगस्टर कहा जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, नई डस्टर में एक थ्री-लाइन वाला सिबलिंग भी मिलेगा, जिसे बिगस्टर एसयूवी कहा जाएगा. संभावना है कि इसे 7-सीटर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है. इसका ग्लोबल डेब्यू अगले साल किसी समय होगा.

लॉन्चिंग डिटेल्स और रायवल

नई डस्टर को 2025 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है. यह एसयूवी लॉन्च होने के बाद हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर को टक्कर देगी.