Motorcycle Chain Care: बारिश के बाद ठंड के दिनों में अक्सर आप देखेंगे कि आपकी बाइक या साइकिल की चेन पर जंग लग जाती है. ऑइलिंग ना होने पर जब लोहे की चेन भी जाती है जो इसपर जंग लगना शुरू हो जाती है जो इसे कमजोर करना शुरू कर देती है. ऐसे में इसकी देखभाल बहुत जरूरी हो जाती है, नहीं तो कुछ ही समय में बाइक या साइकिल की चेन खराब हो जाती है.
तो इस खबर के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसी टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं जिनके इस्तेमाल से चेन का रख-रखाव सही से किया जा सकता है. ये पैंतरे ना सिर्फ साइकिल या बाइक पर लगी चेन बल्कि अन्य कई कामों में इस्तेमाल होने वाली छोटी और बड़ी चेन को साफ करने में कारगर हैं.
मोटरसाइकिल को सेंटर स्टैंड पर पार्क करें (Motorcycle Chain Care)
मोटरसाइकिल को सेंटर स्टैंड पर खड़ा करने के लिए एक साफ और सपाट सतह ढूंढें. यदि आपकी मोटरसाइकिल में सेंटर स्टैंड नहीं है, तो आप एक पैडॉक स्टैंड खरीद सकते हैं. और इसका इस्तेमाल दोपहिया वाहन को जैक करने के लिए कर सकते हैं. दोपहिया वाहन को साइड स्टैंड पर रखने के बजाय सेंटर स्टैंड पर पार्क करने से आपको चेन और स्प्रोकेट को घुमाने में मदद मिलेगी.
Chain साफ़ करने का सही तरीका (Motorcycle Chain Care)
चेन साफ़ करने के Chain Cleaning Agent (WD-40) या केरोसिन का इस्तेमाल करें, इसके अलावा एक अच्छा Chain Cleaning ब्रश साथ रखें, इतना ही नहीं एक Chain lube Spray भी साथ में रखें. गंदगी साफ़ करने के लिए एक सूखा कपड़ा अपने पास रखें. अब सबसे पहले बाइक को main स्टैंड पर लगाएं, उसके बाद नीचे कोई खराब कपडा या कोई पुराना न्यूज़ पेपर बिछा दें, इसके बाद Chain गार्ड को खोल लें और फिर Chain Cleaning Agent (WD-40) या केरोसिन को पूरी Chain पर छिड़क दें और फिर स्प्रे की मदद से Chain में लगी गंदगी नीचे गिरने लगेगी. इसके बाद ब्रश की मदद से आप Chain को और अच्छे से साफ़ करें कोशिश कीजिये की इसे पूरी तरह से रगड़ कर साफ़ करें ताकि जमी हुई गंदगी भी साफ़ हो जाए. कुछ देर बाद Chain पर दुबारा से WD-40 स्प्रे करें और किसी साफ़ कपड़े से साफ़ करें. इसके बाद बाइक फर्स्ट गियर में स्टार्ट करके छोड़ दें और 1 मिनट के बाद बाइक को बंद कर दें. इसके बाद Chain Lube की मदद से Chain को ठीक सेसाफ कर लें.
लुब्रिकेंट का करें इस्तेमाल (Motorcycle Chain Care)
चेन के खराब होने का सबसे बड़ा कारण है उसका समय पर लुब्रिकेशन नहीं करना. चेन में लुब्रिकेंट का इस्तेमाल नहीं करने से चेन की चिकनाहट खत्म हो जाती है चेन स्प्रोकेट के घिसकर खराब होने लगता है. अगर अधिक समय तक चेन में लुब्रिकेंट का इस्तामल नहीं किया गया तो जंग के कारण चेन खराब हो जाती है. इसलिए जरूरी है कि चेन में हमेशा लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करें.
अधिक चिकनाई मिटा दें (Motorcycle Chain Care)
लुब्रिकेंट लगाने के बाद, चेन से किसी भी अधिक लुब्रिकेंट को पोंछने के लिए एक साफ कपड़े का इस्तेमाल करें. इसके कारण मोटरसाइकिल आपकी काफी बढ़िया चलेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक