निशा मसीह, रायगढ़. शहर के अलग-अलग इलाकों में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोर ​गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जूटमिल पुलिस चौकी की टीम ने इस गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से चोरी की 10 मोटरसाइकिलें भी बरामद की है.

पुलिस का मानना है इन आरोपियों से पूछताछ के दौरान और भी चोरी के मामले का खुलासा हो सकता है. पकड़े गए सभी आरोपी रायगढ़ के ही रहने वाले है. मोटरसाइकिल चोर ​गिरोह​ के ये सदस्य योजना बनाकर चोरी करते थे और चोरी के बाद ये चोर मोटरसाइकिल को 10 से 15 हजार रूपये में बेच दिया करते थे.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अरोपी को गिरफ्तार किया. इस आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके चार अन्य सथियों को भी गिरफ्तार किया है.और इन सभी आरोपियों के पास से पुलिस ने 10 मोटरसाइकिल बरामद की है.

इस संबंध में पकड़े चोरों के सरगना उमेश जोल्हे ने बताया कि मास्टर चाबी के जरिए वह मोटर सायकल चोरी करते थे और अन्य साथी की मदद से इस मोटरसाइकिल को 10 से 15 हजार रूपये में बेच दिया करते थे. उमेश का कहना है कि अब तक उसने 8 से 10 मोटरसाइकिल चोरी की है.

मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. और पूछताछ के बाद चोरी के अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है. राठौर ने बताया कि इस गिरोह के ज्यादारतर सदस्य पुलिस की गिरफ्त में है.